भाजपा विधायक अतुल सावे ने दावा किया है कि महाराष्ट्र सरकार ने प्रस्तावित खेल विश्वविद्यालय को औरंगाबाद से पुणे ले जाने का फैसला किया है और सरकार के निर्णय वापस नहीं लेने की सूरत में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। देवेंद्र फडणवीस की पिछली सरकार ने मराठवाड़ा क्षेत्र के औरंगाबाद शहर के बाहरी हिस्से के करोडी इलाके में समर्पित खेल विश्वविद्यालय बनाने का प्रस्ताव दिया है।

सावे ने यहां पत्रकारों को बताया कि इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और 130 एकड़ जमीन संबंधित एजेंसियों को सौंप दी गई है। उन्होंने कहा, “ बहरहाल, मौजूदा राज्य सरकार ने प्रस्तावित खेल विश्वविद्यालय को यहां से पुणे स्थानांतरित करने का फैसला किया है।” औरंगाबाद (पूर्व) से विधायक ने कहा, ‘‘हम सरकार से यह फैसला वापस लेने के लिए कहेंगे। अगर हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो प्रदर्शन करेंगे।”

Previous articleमहात्मा गांधी के प्रपोत्र ने दांडी मार्च की वर्षगांठ पर पदयात्रा शुरू की
Next articleरिश्वत लेने के आरोप में चार्टर्ड अकाउंटेंट और आयकर विभाग के दो अधिकारी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here