आरजेडी में टीम तेजस्‍वी को लेकर नाराजगी के बीच पार्टी के नए जिलाध्‍यक्षों व जिला महासचिवों की अहम बैठक हो रही है। इसके पहले शनिवार को आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक में इन नए पार्टी पदाधिकारियों को लेकर नाराजगी दिखी। कई विधायकों ने चुनावी साल में इस प्रयोग का विरोध किया तो तेजस्‍वी के भाई व लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव तथा अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित कई विधायकों ने बैठक से किनारा कर लिया।

राबड़ी देवी के आवास पर बैठक
बता दें कि, आरजेडी में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में पार्टी ने लालू प्रसाद यादव के परंपरागत मुस्लिम-यादव समीकरण से किनारा कर लिया गया है। इस नई टीम में के साथ तेजस्वी यादव आज राबड़ी देवी के आवास पर बैठक कर रहे हैं। बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर विमर्श मुख्‍य मुद्दा है। साथ ही 24 फरवरी से बिहार में शुरू होने वाले बजट सत्र की रणनीति बनाने पर भी विचार हो रहा है।

चुनावी साल में इस नए प्रयोग पर उठे सवाल
शनिवार को इसके पहले आरजेडी विधानमंडल की बैठक में तेजस्वी और प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह की मौजूदगी में पार्टी के कई विधायकों ने चुनावी साल में इस नए प्रयोग पर सवाल उठाए तथा विधानसभा चुनाव में बड़े नुकसान की आशंका जताई। साहेबपुर कमाल के विधायक श्री नारायण यादव तथा खजौली के विधायक सीताराम यादव सहित कई विधायकों ने कहा कि पार्टी को जिस वक्‍त चुनावी तैयारियों में जुटना चाहिए था, संगठन के फेरबदल में लगी है। उन्‍होंने कहा कि इससे चुनाव में पार्टी को नुकसान हो सकता है। मुंगेर के विधायक विजय कुमार विजय ने आशंका जाहिर की।

Previous articleपाक के मंत्री पर कुमार विश्वास का तंज क​हा, पाकिस्तानी चूज़ा फुदक रहा है..
Next articleकपूर परिवार की शादी में कियारा ने बिखेरा जलवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here