बॉलीवुड में कई हिट सांग्स दे चुकीं गायिका आस्था गिल एक मस्ती भरे वेडिंग सॉन्ग ‘वीडियो बना दे’ के लिए सुख ई के साथ जुड़ी हैं। वहीं अब उनका यह कहना है कि उन्हें इस बात की उम्मीद है कि यह गीत कोविड-19 महामारी की आपदा की इस चुनौतीपूर्ण घड़ी में आशा की किरण और थोड़ी-बहुत खुशियां लेकर आएगा। आप सभी को बता दें कि हाल ही में आस्था ने कहा, “मैं पहली बार सुख ई के साथ जुड़ी हूं। मुझे हमेशा से उनका गाना पसंद आया है और उनके साथ काम कर मुझे बहुत मजा आया।
इसी के साथ आगे बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि, “यह एक वेडिंग सॉन्ग है, एक ऐसा गाना जिससे निश्चित रूप से आपके कदम थिरक उठेंगे। हमने लॉकडाउन से पहले इसे बनाया और फिल्माया है और इस मुश्किल घड़ी में जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत है थोड़ी सी आशा व खुशी, उम्मीद करती हूं कि वह यह गीत जरूर लेकर आएगा। आस्था इससे पहले कई बेहतरीन गाने गा चुकीं हैं जिनमे तेरा बज, नागिन शामिल हैं।
इन सभी गानों को फैंस का जमकर प्यार मिलने के बाद ही आस्था अपना नया गाना लेकर आईं हैं जो बड़ा ही बेहतरीन है। फिलहाल आप देखिए उनका नया गाना।