ट्रैफिक पुलिस ने ट्रांसप्लांट के लिए पुणे से लाए गए दिल को महज 21 मिनट में एयरपोर्ट से अस्पताल तक पहुंचाया। 18 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार उन्हें अस्पताल प्रशासन की तरफ से सूचना मिली कि एक मरीज के दिल का ट्रांसप्लांट होना है। इसके लिए पुणे से हवाई जहाज में दिल को आईजीआई एयरपोर्ट पर लाया जा रहा है। उसे बिना देरी के तुरंत अस्पताल लाना होगा ताकि डॉक्टर ट्रांसप्लांट कर सकें। इसलिए उन्होंने ग्रीन कॉरिडोर बनाने की मांग की थी।
एसीपी विजय पाल सिंह की देखरेख में एयरपोर्ट से लेकर फोर्टिस अस्पताल के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। एयरपोर्ट से एम्बुलेंस में दिल को लेकर वहां से ट्रैफिक पुलिस ग्रीन कॉरिडोर के रास्ते निकली. 18 किलोमीटर लंबा यह सफर महज 21 मिनट में पूरा किया गया। आमतौर पर इस दूरी को तय करने में 45 से 50 मिनट तक लगते हैं।