एजेंसी। 

नई दिल्ली(एजेंसी)। कोरोना महामारी से लडऩे के लिए सरकार द्वारा पीएम केयर्स कोष बनाने के खिलाफ पीआईएल पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। जनहित याचिका में इस कोर्ष को भंग करने की मांग के साथ इसमें अब तक जमा राशि को संचित निधि में स्थानांतरित करने की मांग की गई है। कोष स्थापना की एसआईटी से जांच कराने का भी आग्रह किया गया है। चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इस याचिका पर सुनवाई करेगी। सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए किसी भी आपात स्थिति से निपटने के उद्देश्य से 28 मार्च को इस कोष की स्थापना की थी। इस कोष में लोग दान करते हैं। प्रधानमंत्री ही इस कोष के पदेन अध्यक्ष हैं, जबकि रक्षामंत्री, गृहमंत्री और वित्तमंत्री इसके ट्रस्टी हैं। इसका उद्देश्य कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटना और प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करना है। बता दें कि प्रधानमंत्री इस फंड के अध्यक्ष होते हैं और रक्षा, गृह और वित्त मंत्री इसके न्यासी होते हैं।

Click & Subscribe

Previous articleलॉकडाउन 2.0 का आज ऐलान, मिल सकती है छूट
Next articleराज्यों ने मांगी आरबीआई से कर्ज लेने की अनुमति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here