लॉकडाउन 2.0 में पंचायतों को अब कोरोना से संक्रमण के खिलाफ अधिक सक्रिय होने का मौका मिल सकता है। इसके साथ ही राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर के पंचायत प्रतिनिधियों से बात की। वहीं कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभी तक शहर वाले इलाकों तक ही अधिक सीमित रही है। अब संक्रमण गांवों की ओर बढ़ने की भी आशंका है। इसके साथ ही प्रदेश में कई राज्यों से प्रवासी गांवों में भी पहुंचे हैं। अभी तक पंचायत मंत्रालय ने पंचायतों को सीधे इस मुहिम में मौजूद भी नहीं किया है। कोरोना वारियर्स के रूप में पंचायत प्रतिनिधि भी पंजीकृत नहीं है।
प्रतिनिधियों का सक्रिय सहयोग
अगर प्रतिनिधियों का सक्रिय सहयोग नहीं होता तो इस आपदा को नियंत्रित करना बहुत मुश्किल होता। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई लंबी है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन खुद भी करना है और दूसरों को भी इसके लिए समझाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर 24 अप्रैल को कुछ पंचायत प्रतिनिधियों से बात करेंगे।वे इस दौरान ई-ग्राम स्वराज एप्लीकेशन लांच करेंगे। इसके साथ ही नई सेंट्रल सेक्टर स्कीम ‘स्वामित्व’ भी प्रारंभ की जाएगी। पायलट आधार पर देश के आठ राज्यों में इसे शुरू किया जा रहा है। उत्तराखंड भी इसमें शामिल है।
पंचायतों के प्रमुखों को किया संबोधित
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सभी ग्राम पंचायतों के प्रमुखों को संबोधित किया है। पंचायती राज दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने नए ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और ऐप की शुरुआत की। इस पोर्टल के माध्यम से ग्राम पंचायतों की समस्या, उनसे जुड़ी जानकारी एक जगह पर उपलब्ध रहेगी।
कोरोना संकट की वजह से देश में लॉकडाउन लागू
उल्लेखनीय है कि कोरोना संकट की वजह से देश में लॉकडाउन लागू है और सभी सरकारी कार्यक्रम अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही हो रहे हैं। इससे पहले पीएम मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों, कई क्षेत्रों के प्रतिनिधियों और वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही संबोधित कर चुके हैं। पीएम मोदी 24 अप्रैल को सुबह 11 बजे राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर देशभर के सरपंचों से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए संवाद करते हुए e-GramSwaraj पोर्टल, मोबाइल ऐप एवं स्वामित्व योजना का शुभारंभ किया।इससे पहले राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की पूर्व संध्या पीएम नरेंद्र मोदी ने पंचायती राज मंत्री नरेंद्र तोमर को पत्र लिखकर बधाई दी थी। इस दौरान उन्होंने देश के विकास में पंचायतों के योगदान का उल्लेख किया, साथ ही ग्राम पंचायतों की तुलना कोरोना वारियर्स से की।