मदरलैंड संवाददाता सोनपुर (सारण)
सोनपुर (सारण) सोनपुर प्रखण्ड सह अनुमंडल में जिलाधिकारी सारण सुब्रत कुमार सेन की ओर से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सोनपुर प्रखंड कार्यालय में सोनपुर अनुमंडल पदाधिकारी शम्भु शरण पांडये ,बीडीओ पंकज कुमार दीक्षित ,सीओ रमाकांत महतो समेत प्रखंड के मुखिया मौजूद थे।कोरोना संक्रमण के चलते प्रखंड स्तर पर सेनेटाइजर व डीडीटी छिड़काव और वहीं आने वाली गर्मी के मौसम के कारण उत्पन्न स्थिति पर विशेष ध्यान देने जैसी विभिन्न मुद्दों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा जिलाधिकारी ने चर्चा की । जिलाधिकारी ने नये राशनकार्ड बनाने के लिए पहले से लिये गये आवेदन जो किसी कारण से अस्वीकृति हो गये है या उन्हें प्राप्त हुआ है वैसे लाभान्वित को बीडीओ अपने स्तर पर जांच कर एसडीओ को भेजने की बात कही।वही जनवितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले राशन को बीडीओ पंचायत स्तरीय निगरानी समिति के सदस्यों की निगरानी में बंटवाने की व्यवस्था करें किसी भी तरह की धांधली यदि कोई डीलर करता है तो उस पर अविलंब प्राथमिकी दर्ज कराये। वहीं ऐसी व्यवस्था बनाये जिससे लाभुकों को सरकार द्वारा दिया जाने वाला राशन का लाभ आराम और बिना किसी संक्रमण के मिल सके। किसी किसी प्रखंड व पंचायत से राशन कम मिलने की शिकायत मिल रही है उस पर प्रखंड प्रशासन नजर बनाए रखें। आने वाले गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल की समस्याओं को समय रहते ही पूरा कर लेने का निर्देश दिए वही हर सामुदायिक टोले में कम से कम दो चापाकल सही स्थिति में रखने की व्यवस्था करें एवं अधुरे नलजल योजनाओं को सोशल डिस्टेन्स के पालन करते हुए कार्य कराया जाए जिससे गर्मी के दिनों में पानी की कमी न हो गाँव के दुकानों व हॉट में भीड़ न लगे इस पर भी विशेष ध्यान दे । वही जरूरतमत लोगो को वाहन पास दिया जाय जिलाधिकारी ने यह भी आदेश दिया कि मनरेगा एवं नलजल योजनाओं के कार्यो में सोशल डिस्टेन्स के पालन करते हुए कार्य आरंभ करते हुए प्रवासी मजदूरों को भी पंचायत में जॉबकार्ड बना कर उसे कार्य दिया जाय साथ ही मनरेगा में किसी तरह की अवैध निकासी नही होनी चाहिए अगर किसी तरह कि शिकायत मिलती हैं तो उस पर सख्ती से करवायी की जाएगी वही मुखिया द्वारा पंचायत में डीडीटी और सेनेटाइजर का छिड़काव करना है। वही सरकार द्वारा भेजा गया अनुदान और सहायता राशि को निकालने के लिए लाभुकों की लम्बी कतार बैंकों व सीएसपी में देखी जा रही है गांवों में इस तरह की अफवाह सुनने को मिल रही है कि सरकार द्वारा भेजा गया अनुदान राशि खाते से वापस हो जायेगा, इस पर बीडीओ प्रखंड प्रशासन की मदद से स्थानीय सोशल मीडिया के सहयोग से इसके बारे में प्रचार प्रसार करवाते रहें कि यह पैसा सरकार द्वारा आपके सहायता के लिए दिया गया है जो आपका ही हैं। वहीं जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि जिले के प्रखंडों से ईट व्यवसायियों द्वारा सरकारी रेट को नजरंदाज कर उच्चे कीमतों में ईट बेची जा रही है उसकी जांच कर उन लोगों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कहां कि पंचायतों में बने होम कोरोटाइन सेंटर पर विशेष नजर रखें । उसमें रहने वालों को दोनों समय का भोजन मिलना चाहिए उसकी निगरानी करतें रहे। यदि प्रखंड में कुछ भी तरह के अनैतिक होता है तो सारी जिम्मेदारी बीडीओ और सीओ की होंगी। वही मुखिया संध के अध्यक्ष ने एसडीओ व बीडीओ, सीओ से माँग की है कि वैसे लोगों को भी राहत समाग्री व सरकारी सहायता प्रदान की जाय जिनके पास राशनकार्ड से वंचित है या राशनकार्ड के लिए आवेदन पत्र जमा किये हुए हैं वैसे लोगो को भी सरकारी सहायता प्रदान की जाय। इस बात पर अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी मुखिया को अस्वस्थ किये हैं कि इस समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए आलाधिकारियों को अवगत करायी जायेगी ।