देश के कई प्रदेशों में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं और इनमें पश्चिम बंगाल का नाम भी शामिल है। कोरोना पर नियंत्रण करने के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि वो इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सारे एहतियाती कदम उठा रही हैं।

हालाँकि, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करते हुए उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों को क्वारंटाइन करने में असमर्थता जाहिर की। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि, “हमने फैसला लिया है कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिलता है और उसके घर में क्वारंटाइन करने का इंतज़ाम है तो वो व्यक्ति अपने आप को आइसोलेट कर सकता है। हम लाखों लोगों को क्वारंटाइन नहीं कर सकते हैं और सरकार की भी अपनी सीमा है।”

ममता बनर्जी के इस बयान के बाद से सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या बंगाल में कोरोना मरीजों की तादाद लाखों में है, जिसे वो छुपा रही हैं। क्योंकि एक ओर जहाँ ममता बनर्जी अपने राज्य की आवाम को क्वारंटाइन करने की सुविधा देने में असमर्थता जता रही हैं, तो वहीं वो दूसरे राज्यों में लॉक डाउन के कारण फँसे पश्चिम बंगाल को लोगों को वापस लाने का आश्वासन दे रही हैं।

Previous articleरेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन के अनुसार लॉकडाउन को खोला जा सकता है : पीएम मोदी
Next articleआस्था गिल का वेडिंग सॉन्ग हुआ रिलीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here