कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए पुरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है। इसी कड़ी में बिहार सरकार ने एक आदेश दिया है की विदेशों से आनेवाले बिहारियों की स्क्रीनिंग शुरू की जाए। लॉकडाउन से पहले 18 से 23 मार्च तक बिहार आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग रविवार से शुरू कर दी गई है।
दरअसल, कोरोना वायरस के चलते जो लोग 22 और 23 मार्च को बिहार आए हैं उन लोगों की स्क्रीनिंग आज यानी रविवार को की जा रही है। इसके बाद सोमवार को 20 और 21 मार्च को राज्य में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इस दौरान कहा कि हमारा प्रयास है 15 मार्च के बाद विदेश से बिहार आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग जल्द पूरी हो जाए।
बता दें भारत देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों के 1102 मामले आ चुके हैं। आज कोरोना के 73 नए केस आये है। अब तक 27 लोगो की मौत हो चुकी है और 90 लोग ठीक हो चुके है। कोरोना वायरस से एक्टिव लोगो की संख्या 985 है।