केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की फायरब्रांड नेता स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पर गरीबों को नज़रअंदाज़ करने का इल्जाम लगाया है। उन्होंने कहा है कि यह तो केंद्र और झारखंड की भाजपा सरकार है जिसने गरीबों की सेहत की चिंता की और उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये तक मुफ्त स्वास्थ्य बीमा योजना की सहूलियत दी है।

भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभा को किया संबोधित
ईरानी ने धनबाद के निरसा और बोकारो के डुमरी में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में कांग्रेस और झामुमो की पूर्ववर्ती सरकारों ने हमेशा गरीबों को नज़रअंदाज़ किया है। भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने महिलाओं को सम्मान दिया है। पीएम मोदी के एक गरीब परिवार से होने के कारण वह गरीबी के दंश को समझते हैं।

स्मृति ईरानी ने सरकार की योजनाओं से जनता को कराया अवगत
ईरानी ने कहा कि पीएम मोदी ने अपनी मां की पीड़ा को देखकर देश की महिलाओं को गैस सिलेंडर एवं चूल्हा उपलब्ध करवाया है। उन्होंने महिलाओं के सम्मान के लिए शौचालय बनवाने का काम किया है। इतना ही नहीं मोदी सरकार ने लोगों पानी, मकान, बिजली और सड़क भी दिए हैं। ईरानी ने कहा कि झारखंड की रघुवर दास सरकार ने प्रदेश में सड़क बनवाई है, किन्तु उन सड़कों में डुमरी से तीन बार से MLA जगनाथ महतो के क्षेत्र में मात्र 205 किलोमीटर सड़कें ही बनी हैं।

Previous articleझारखंड में शाह की चुनावी रैली, लोगों को दिया आश्वासन
Next articleझामुमो और कांग्रेस के पास झारखंड के विकास का न कोई रोडमैप है और न कोई इरादा : प्रधानमंत्री मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here