कोविड-19 से देश में अब तक 27 मौतें दर्ज हुई है,वहीं कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1083 हो गई है। राहत भरी खबर भी है कि कोरोना के 86 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। उधर, महाराष्ट्र और केरल दोनों ही राज्यों में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है। केरल में कोरोना के मरीजों की संख्या 202 तक पहुंच गई हैं। महाराष्ट्र में यह आंकड़ा 196 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब देश के 27 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।

कोरोना के मरीजों की संख्या राज्यों में इस तरह से है-
अंडमान और निकोबार- 9, आंध्र प्रदेश में 19, बिहार-9, छत्तीसगढ़-7, दिल्ली – 38, गोवा -5, गुजरात-58, हरियाणा-34, हिमाचल प्रदेश-3, कर्नाटक- 76, केरल – 202, मध्य प्रदेश- 34, महाराष्ट्र- 196, मणिपुर-1, मिजोरम-1, ओडिशा-3, पुदुचेरी-1, पंजाब-38, राजस्थान-56, तमिलनाडु-50, तेलंगाना-65, चंढीगढ-8, जम्मू और कश्मीर-38, लद्दाख-13, उत्तर प्रदेश में 69, उत्तराखंड -4, पश्चिम बंगाल-17 मामले की पुष्टि हो चुकी है। यानि देश में 1083 मामले आ चुके हैं। इसके साथ देश में 47 विदेशी लोग भी हैं जो कोरोना से संक्रमित हैं।

Previous articleकेंद्र ने राज्यों की सीमा सील करने को कहा, उल्लंघन करने वालों को भेजा जाएगा पृथक केंद्र
Next articleलॉकडाउन के बीच दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर जुटी भीड़ के लिए भाजपा ने आप को घेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here