मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना का आतंक तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक शहर में 28 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इनको मिलाकर अब इंदौर में संक्रमितों की संख्या 1513 हो गई है। इसके साथ ही 4 संक्रमितों की मौत की पुष्टि भी की गई है। इसके बाद इंदौर में कोरोना से मौत का आंकड़ा 72 हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, 285 सैंपलों की जांच की गई है। जिसमें 10 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए।

दरअसल शहरी सीमा से लगे इलाकों में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। सूची के मुताबिक मुख्य रूप से सिलीकॉन सिटी शामिल है। यहां पर पांच हजार परिवार रहते हैं. इसके अलावा बाल्दा कॉलोनी, महेशनगर भी नए क्षेत्रों में शामिल है। जूनी कसेराबाखल, आजादनगर, बजरिया, भिश्ती मोहल्ला, बड़वाली चौकी, जूना रिसाला, धार रोड सहित कई पुराने कंटेंनमेंट जोन में भी नए मरीज सामने आए हैं।

जानकारी के लिए बता दें की 3 मई के बाद 10 दिन बढ़ेगा लॉकडाउन इंदौर में 3 मई के बाद भी अगले 10 दिन तक लॉकडाउन जारी रहने वाला है। इस संबंध में जिला आपदा प्रबंधन समिति की ओर से राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। गुरुवार को इस संबंध में समिति की बैठक में यह तय किया गया। इस बैठक में प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। उन्होंने भी इसकी सहमति दी।

Previous articleदेश में अब तक कोरोना से मरने वालों की तादाद 1147
Next article1 मई इंटरनेशल लेबर-डे : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी मजदूरों को दी शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here