बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह केस में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर 25 जिलाधिकारी और 46 अन्य सरकारी अफसरों पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की जा रही है। इसके साथ ही प्रदेश के 52 निजी लोगों व एनजीओ (NGO) को भी तत्काल प्रभाव से ब्लैक लिस्ट कर उसका रजिस्ट्रेशन रद्द किए जाने की अनुशंसा की जा रहे है।

बता दें की अब इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी खूब हो रही है। वहीं आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि ये घटना सरकार के संरक्षण में हुई है।

इसके अलावा, कांग्रेस नेता अवधेश सिंह ने कहा कि सीबीआई अपनी जांच का दायरा बढ़ाया जा सकता है। वही सिर्फ जिलाधिकारी ही नहीं बल्कि सफेदपोशों पर भी करवाई हो। इसके साथ कांग्रेस नेता ने कहा कि मामले में कोई बचना नहीं चाहिए। इसके साथ, बिहार सरकार में मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर ही सीबीआई जांच की अनुसंशा की गई है। वही मुख्य सचिव पूरे मामले को अपने स्तर से देखेंगे। विपक्ष बेवजह इस्तीफे की मांग कर रहा है।

Previous articleसीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने सदन में पेश किया अनुपूरक बजट
Next articleमहाराष्ट्र : देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे की गुपचुप मुलाकात, नए समीकरणों की चर्चा तेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here