कुछ समय पहले ही रेल मंत्री पीयूष गोयल ने केरल सरकार पर असहयोग का इल्जाम लगाया था। वहीं उन्होंने कहा कि केरल सरकार के असहयोग के कारण सबरीमाला रेल लिंक परियोजना की लागत 512 फीसद बढ़ गई है। जहां गोयल ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को लिखे पत्र में कहा है कि राज्य सरकार के असहयोग के कारण 111 किलोमीटर लंबी अंगामाली-सबरीमाला परियोजना प्रभावित हुई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि इस परियोजना को 1997-98 में 550 करोड़ की लागत के साथ रेल बजट में शामिल किया गया था। मई 2006 में बजट भी मंजूर किया गया। वहीं इस बात का पता चला है कि परियोजना पर काम ज्यादा नहीं बढ़ पाया, क्योंकि स्थानीय लोग भूमि अधिग्रहण को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन अदालत में भी कुछ मामले लंबित हैं और केरल की सरकार का रवैया भी असहयोगपूर्ण रहा है।

बता दें कि भारत सरकार ने परियोजना की कम से कम 50 प्रतिशत लागत को साझा करने के लिए केरल सरकार को2011-12 में पत्रों में अनुरोध किया था। वहीं केरल सरकार ने परियोजना की 50 प्रतिशत लागत पर सहमति व्यक्त की थी। हालांकि 2016 में केरल सरकार ने इस परियोजना में से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। जहां गोयल ने महत्वपूर्ण परियोजना में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए हैं।

Previous articleमहाधिवक्ता अजीत कुमार के खिलाफ केस दर्ज करेंगे पूर्व मंत्री सरयू राय
Next articleशाह के निवास पर दिल्ली भाजपा कोरग्रुप की मीटिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here