मदरलैंड संवाददाता, बेतिया।
बेतिया।पश्चिम चंपारण जिला के समाहर्ता कुंदन कुमार के निदेश पर उप विकास आयुक्त, रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेयजल, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छता के विकास व जन कल्याणकारी कार्यों से संबंधित कार्यों की समीक्षा मंगलवार को किया। इस समीक्षात्मक बैठक में उप विकास आयुक्त ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व से मनरेगा के तहत जल-जीवन-हरियाली अभियान को गति देने को कराये जा रहे कार्य, जो “लाॅक डाउन” की वजह से ठप्प है को पुनः शीघ्रताशीघ्र पूरा कराएँ। उन्होंने कहा कि इन कार्यों के प्रारंभ हो जाने से मजदूरों को “लाॅक डाउन” में रोजगार भी मुहैया हो जायेगा तथा जिससे उनकी जीविकोपार्जन आसान हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर कर्मियों एवं मजदूरों को (सोशल डिस्टेंसिंग) (“फिज़िकल दूरी”) “व्यक्तिगत दूरी” का अनुपालन अवश्य कियें जाएँ। इसके साथ ही सभी कर्मियों एवं मजदूरों को मास्क, हैंडवास, साबुन, सेनेटाइजर की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें, जिससे किसी भी प्रकार के संक्रमण से सुरक्षित रह सकें। कार्यस्थल पर तम्बाकू, पान, गुटखा आदि अन्य तम्बाकू पदार्थों का सेवन पूर्णतः वर्जित रहनी चाहिए। ऐसा करने वाले कर्मी एवं मजदूर दंड के भागी होंगे। उनके विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी प्रखंडों में “व्यक्तिगत दूरी” सोसल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए महत्वपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूरा करें। प्रखंड विकास पदाधिकारी लाभार्थियों को शत-प्रतिशत भुगतान कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रखंडों में दो दिनों के अंदर सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण प्रारंभ कर देना है। 219 सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण के लिए राशि संबंधित प्रखंडों को उपलब्ध करा दी गयी है। इसके साथ ही पेयजल एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की विस्तृत समीक्षा की गयी।