कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली समेत पूरे देश में लॉकडाउन है। लोगों के कहीं आने-जाने पर प्रतिबंध है। वहीं इस बीच राजधानी दिल्ली से प्रवासी कामगार और दिहाड़ी मजदूरों ने पलायन करना शुरू कर दिया है और अपने-अपने घरों की ओर जाने के लिए हजारों की संख्या में दिल्ली-यूपी बॉर्डर और आनंद विहार बस अड्डे पर इकठ्ठा हो रहे हैं। कोरोना के इस संकट से निपटने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की सलाह दी जा रही है, लेकिन इसका कहीं पालन होता नहीं देख रहा है। मौजूदा स्थिति के लिए भाजपा ने दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को जिम्मेदार ठहराया है।

भाजपा के राज्यसभा सदस्य आर.के. सिन्हा ने लॉकडाउन होने के बावजूद भारी संख्या में प्रवासी कामगारों के पलायन पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने भीड़ में शामिल इन लोगों के संक्रमित होने का खतरा बताया है। सांसद सिन्हा ने ट्विटर पर बिना नाम लिए दिल्ली सरकार पर हमला करते हुए लिखा कि ऐसे तो पूरा लॉकडाउन ही फेल हो जायेगा। जरा सोचिये कि यदि दिल्ली-उत्तर प्रदेश बोर्डर पर जमा इन हजारों लोगों में एक भी संक्रमित है तो अन्य राज्य- जैसे यूपी, बिहार, झारखंड में क्या हालात पैदा हो सकते हैं? इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं।

पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने ट्विटर के माध्यम से दिल्ली सरकार के सवाल पूछा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 22 मार्च से 31 मार्च तक दिल्ली बॉर्डर सील रहने का ऐलान किया था। फिर कौन है जो यह अफवाह फैला रहा है और लोगों को बसों में भर कर बॉर्डर पर छुड़वा रहा है। आगे उन्होंने लिखा कि दिल्ली में अलग ही आपातकालीन स्थिति उत्पन्न करके करोड़ों लोगों की ज़िन्दगियों से खेलने का मतलब?

पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौमत गंभीर ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को औरों पर आरोप लगाने के लिए चुना है क्या? 500 करोड़ के विज्ञापन बजट में दो लाख लोगों का खाना आ जाएगा तो सरकार का कुछ नहीं जाएगा। अगर दिल्ली ही नहीं रहेगी तो मुख्यमंत्री जी कहां बेचोगे अपने झूठों को। शर्मनाक!

वहीं, भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक शख्स रात में माइक से अनाउंसमेट करते हुए दिखाई दे रहा है। मिश्रा ने विडियो शेयर करते हुए लिखा कि दिल्ली में इस तरह बस्तियों में रात को माइक से अनाउंसमेंट किये गए थे कि आनंद विहार के लिए बस जा रही है। वहां से आगे यूपी और बिहार के लिए बस मिलेगी। उन्होंने कहा कि सोते हुए लोगों को उठा उठाकर बसों से बॉर्डर पर भेजा गया। यह एक सोची समझी साजिश का हिस्सा है।

Previous articleभारत : कोरोना संक्रमितों की संख्या 1083 और 27 की मौत, 54 नए केस मिले आज
Next articleमोदी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, 1 अप्रैल से पूरे देश में होगा लागू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here