आज वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के तत्वाधान में पत्रकारों के लिए दो स्थानों पर मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें श्यामा आई केयर होस्पीटल में डा० हेमेन्द्र शर्मा की देखरेख में पत्रकारों की आंखों की जांच की गई व स्वामी परमानंद प्राकृतिक चिकित्सा योग एवं अनुसंधान केंद्र में पत्रकारों की शरीर की विभिन्न जांचें निशुल्क की गई व पत्रकारों को प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग के द्वारा अनेक बीमारियों को ठीक करने का तरीका हॉस्पिटल के सीएमओ डॉक्टर अखिलेश अग्रवाल जी ने बताया । दोनों हॉस्पिटल में पत्रकारों की बडी संख्या में उपस्थिति और उत्साह को देखते हुए श्यामा आई केयर सेंटर के सीएमओ डॉक्टर हेमेंद्र शर्मा व स्वामी परमानंद प्राकृतिक चिकित्सा योग एवं अनुसंधान केंद्र के सीएमओ डॉक्टर अखिलेश अग्रवाल ने कहा कि पत्रकार हमारे देश का चौथा स्तंभ है जिसके कारण हमें सभी सूचनाएं घर बैठे उपलब्ध होती हैं ,पत्रकारों की सेवा करके हमें अच्छा लगा है, डॉक्टर अखिलेश अग्रवाल जी ने कहा कि वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी संजय उपाध्याय जी ने हम से आग्रह किया है कि पत्रकारों के लिए आयोजित किए जाने वाले मेडिकल कैंप समय-समय पर भविष्य में भी आयोजित किए जाएं, जिसके लिए हमने अपनी सहमति दे दी है।
मेडिकल कैंप में वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें पत्रकारों को संबोधित करते हुए वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी संजय उपाध्याय ने कहा कि हम पत्रकारों के हितों के लिए चिंतित हैं और इस विषय पर सरकार से समय-समय पर भारतीय मजदूर संघ के माध्यम से बातचीत करते रहते हैं हमारा प्रयास है कि यूट्यूब चैनल और पोर्टल से जुड़े पत्रकारों को भी सरकार से मान्यता प्राप्त हो व उनके लिए सरकार से अन्य पत्रकारों की तरह मिलने वाली सुविधाएं प्राप्त हो उन्होंने कहा कि पत्रकारों की जान हमेशा जोखिम में रहती है क्योंकि पत्रकारिता एक जोखिम भरा काम है किसी पत्रकार के घायल होने अथवा मृत्यु होने की स्थिति में सरकार की तरफ से कोई मदद अभी तक नहीं दी जाती है इसलिए हम सरकार से इस विषय पर लगातार अपनी मांग के संबंध में पत्र व्यवहार कर रहे हैं कि पत्रकारों को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए व किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर उन्हें भी आर्थिक मदद सरकार के द्वारा दी जाए।
वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट नरेंद्र भंडारी जी ने कहा कि आने वाला समय पोर्टल से जुड़े पत्रकारों का ही है।
सरकार को इस तरफ ध्यान देना होगा कि पोर्टल से जुड़े पत्रकारों को मेन स्ट्रीम पत्रकारों की तरह सभी सुविधाएं प्राप्त हो और उनका भविष्य उज्जवल हो।
वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया पत्रकारों के हित के लिए सदैव संघर्ष करती रहेगी किंतु जब तक सरकार हमारा ध्यान नहीं करती तब तक वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया पत्रकारों के लिए जो भी संभव हो वह मदद करने के लिए तत्पर रहती है इसी कड़ी में आज का यह मेडिकल कैंप का आयोजन कराया गया ताकि पत्रकार बंधु अपने परिवार की मेडिकल जांच फ्री में करा सकें भविष्य में भी इसी प्रकार के मेडिकल कैंप का आयोजन वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया कराता रहेगा ताकि अधिक से अधिक पत्रकार व उनके परिवार के सदस्य स्वास्थ्य लाभ ले सकें।
इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश भारतीय मजदूर संघ के संगठन मंत्री बृजेश जी ने कहा कि कोई भी सरकार तब तक कर्मचारियों की मांग नहीं मानती जब तक की कर्मचारी एकजुट होकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करके सरकार पर दबाव नहीं बना देते इसलिए पत्रकारों को भी वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के बैनर तले पूरे देश के पत्रकारों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ना होगा और फिर सरकार पर दबाव बनाने के लिए अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना होगा तभी सरकार से हम अपनी मांगों को पूरा करवा सकते हैं उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली प्रदेश का संगठन मंत्री होने के नाते आपको आश्वस्त करता हूं कि भारतीय मजदूर संघ की पूरी ताकत पत्रकारों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के लिए लगा दी जाएगी।
मेडिकल कैंप में जांच कराने के लिए दिल्ली एनसीआर के भारी संख्या में पत्रकारों ने पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लिया।
कैंप में विशेष रूप से बृजेश कुमार , (संगठन मंत्री भारतीय मजदूर संघ, दिल्ली प्रदेश)
संजय वशिष्ठ , (मीडिया प्रभारी आईटीपीओ)
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मिश्रा ,
दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोहर सिंह व महासचिव अमलेश राजू शामिल हुए।