मदरलैंड संवाददाता

प्रेस विज्ञप्ति- तीसरा कॉन्फ्रेंस
वर्किंग जर्नालिस्ट ऑफ इंडिया संबंधित भारतीय मजदूर संघ
प्रमुख घोषणाएं:-
WJI Anti Corona War Room (मीडियाकर्मियों के लिए) की घोषणा की गई।
1) लघु एवम माध्यम श्रेणी के पत्र एवम पत्रिकाएं है , उन्हें वर्ष 2016 की केंद्र सरकार की नीति के अनुसार विज्ञापन दिए जाएं । राज्य सरकते भी छोटे व मध्यम समाचार पत्रों को ज्यादा से ज्यादा विज्ञापन दे । समाचार पत्रों की जो प्रतियां डी ए वी पी व राज्यो में जमा कराई जाती हैं, उन्हें तीन महीनों की छूट दी जाए।
2) पत्रकारों पर हो रही बदसलूकीऔर अन्य घटनाओं को तुरंत रोका जाए।
3) देशभर के पत्रकारों की समस्याओं को सरकार तक पहुचने के लिए हमारी यूनियन की तरफ से ” कोरोना वॉर रूम , की स्थापना की जाएगी, जिसके माध्यम से पत्रकार साथी अपनी समस्या को भेज सकते है।
4) ऑन लाइन मीडिया के पत्रकारों को पास जारी कर उनको सुरक्षा एवम सुविधा उपलब्ध कराया जाए।

5) महिला पत्रकार जो होस्टल में या किराया के मकान या पेइंग गेस्ट में रहती हैं, उनके तीन महीने के किराया माफ् किया जाए।
6) पत्रकारों को राशनिंग व्यस्था से जोड़ने के लिये , यूनियन केंद्रीय खाद्य मंत्री को पत्र भेजेगी ।

आज दिनांक 12/04/20 को दोपहर 2 बजे देश के सबसे बड़े पत्रकारों के संगठन वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने ऑन तीसरा ऐतिहासिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बैठक की।अपने राष्ट्रीय एवम प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ कई सारी बड़ी घोषणाएं की गई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनूप चौधरी और संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजय उपाध्याय ने की। इस बैठक में राष्ट्रीय महासचिव श्री नरेन्द्र भंडारी जी ने सभी पत्रकारों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए सुझाव दिया। इस बैठक में राष्टीय उपाध्यक्ष श्री अरविंद शर्मा, , पंजाब से हरप्रीत जी, उत्तराखंड के महासचिव श्री सुनील गुप्ता, दिल्ली से वरिष्ठ पत्रकार श्री अतुल सचदेव जी, श्री ओमपाल जी, प्रमोद गोस्वामी, प्रीति ठाकुर, डिंपल राणा, पवन जुनेजा, बिहार से श्री सूरज पांडेय, सरोज आचार्य, श्री शिवेश्वर आदि , राजस्थान से देशबंधु जोशी पश्चिमबंगाल से श्री राजेश अन्य कई वरिष्ठ जॉर्नलिस्ट उपस्थित रहे। कोरोना जैसे महामारी के साथ लड़ रहे कोरोना फाइटर्स जॉर्नलिस्ट बंधुओं को याद किया गया और विभिन्न राज्यों की समस्या को सुना गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनूप चौधरी ने पत्रकारों को प्रशासन के साथ सहयोग के साथ साथ अपने स्वास्थ्य का धयान रखने का नोर्देश दिया और
पत्रकारों की उत्तम स्वस्थ्य के कामना के साथ हीं इसका समापन हुआ। अगली बैठक जल्दी ही करने के लिए घोषणा की गई।

Click & Subscribe

Previous articleआपत्तिजनक पोस्ट को लेकर मुखिया पुत्र पर आरोप दर्ज।
Next article13 अप्रैल 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here