मदरलैंड संवाददाता अररिया।
अररिया। जान है तो जहान है। प्रधानमंत्री के इसी गुरुमंत्र ने पूरे भारतवर्ष को सुरक्षित रखा है। आज अमेरिका, इटली जैसे देशों ने जान के बजाय पैसों का महत्व दिया तो वहां की हालत देख लीजिए। वहां हर रोज हजारों लोग मर रहे है। भारत में ट्रेन, बस सभी बंद है। सारी आर्थिक गतिविधियों पर विराम लग गया है। क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री के लिए जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है। यही कारण है कि भारत मे कोरोना अब तक तीसरे स्टेज में नही पहुंच पाया है और अधिकांश लोग सुरक्षित है। ये बाते सांसद प्रदीप सिंह ने कही। वे रविवार को स्थानीय सदर अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान सांसद श्री सिंह अपने निजी फंड से सीएस डॉ. मदन मोहन प्रसाद सिंह को 10 हजार मास्क, 20 पीस थर्मल स्केनर, 100 पीस पीपीई किट और 100 यूनिवर्सल किट उपलब्ध कराया गया। सदर अस्पताल की व्यवस्था पर संतोष जताते हुए सांसद ने कहा कि अभी में दिल्ली से आया हूं। सीएस से बातचीत से यह ज्ञात हुआ कि यहां सामान की बहुत कमी है। सामान मिलने में अभी दिक्कत हो रही है। फिर भी मेरे द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में करीब एक लाख मास्क और अन्य सामान का वितरण किया जायेगा। सांसद ने कहा कि अररिया की जनता कोरोना वायरस को लेकर जागरूक है। लोग लॉकडाउन का शत- प्रतिशत अनुपालन कर रहे है। फिर भी जिले के लोगों से अपील करना चाहता हूं की अनावश्यक अपने घरों से बाहर नही निकलें। अगर साग- सब्जी, दवा आदि की जरूरत है तो एक आदमी घर से बाहर निकले और फिर जल्द से जल्द घर लौट जाये। सांसद ने अपील करते हुए कहा कि जिले के जीतने भी जनप्रतिनिधि है चाहे वो मुखिया हो या वार्ड सदस्य। संकट की इस घड़ी में सब आगे बढ़कर जनता की मदद करें। जनता है तभी हम जनप्रतिनिधि है। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों का विकास के लिए मिलने वाली 10 लाख की राशि और अगले दो वर्षों का वेतन में कोरोना वायरस को लेकर कटौती की गई है। इस फैसले से में बहुत खुश हूं क्योंकि जनता है तभी हम सांसद है। अगर जनता की सुरक्षा ही न हो पाए तो मैं किस बात का सांसद रहूंगा। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आज ही में दिल्ली से लौटा हूं और अब लगातार मेरे द्वारा क्षेत्र भ्रमण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनता के बीच भी वे अपनी तरफ से साथ मास्क आदि का वितरण करवाएंगे। हरसंभव लोगों की मदद की जायेगी।