केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में आतंकवादी हमले में मारे गए तीन जवानों को रविवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीआरपीएफ प्रवक्ता ने यूनीवार्ता को बताया कि सोपोर में अहद बाब क्रॉसिंग के पास एक नाका पार्टी पर आतंकवादी हमले में शहीद हुए तीन जवानों की वीरता का सम्मान करने के लिए रविवार को श्रीनगर के आरटीसी सीआरपीएफ हमहामा में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ कश्मीर के महानिरीक्षक (संचालन) राजेश यादव और सभी रैंक के अधिकारियों एवं जवानों ने गौरवान्वित राष्ट्र की ओर से शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा कि शहीदों के पार्थिव शरीरों को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक स्थानों पर भेजा जाएगा, जहां पूरे सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की जायेगी। एक अधिकारी ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार शाम आतंकवादियों ने सोपोर में अहद बाब चौराहे के पास सुरक्षा बल की चौकी पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से तीन की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान हेड कांस्टेबल राजीव शर्मा, कांस्टेबल परमार सतपाल और कांस्टेबल सी बी बखरे के रूप में की गई। उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान हेड कांस्टेबल विश्वजीत घोष और कांस्टेबल जावेद अहमद के रूप में की गई है।

Previous articleपंजाब में 20 अप्रैल से रेत खनन, स्टोन क्रशिंग गतिविधियों को मंजूरी
Next articleकश्मीर राजमार्ग पर यातायात फिर से शुरू, श्रीनगर-लेह राजमार्ग बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here