नव नियुक्त आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने शुक्रवार को कहा कि तक़रीबन 250 पाकिस्तानी आतंकवादी नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार तैनात हैं और हर दिन भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नियंत्रण रेखा के पार तक़रीबन 20 से 25 सक्रिय आतंकी लॉन्च पैड हैं और भारत की स्थिति पर निगरानी कर रहा है।

जनरल नरवाने ने कहा कि पाकिस्तान ने बालाकोट में फिर से आतंकी ठिकाने सक्रिय कर दिए हैं। 26 फरवरी, 2019 को बालाकोट हवाई हमले के बारे में नरवने ने कहा कई, ‘हमने निश्चित रूप से बहुत कुछ हासिल किया है। आतंकी अड्डे तबाह किए थे। उन्होंने कहा कि वहां फिर से आतंकी ठिकाने सक्रिय हो गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकी अपने ठिकाने व लॉन्च पैड के जगह बदलते रहते हैं।

जनरल नरवाने ने कहा कि, ‘ऐसी धारणा है कि आतंकी कैंप मदरसे या कुछ विशाल बुनियादी ढांचे के जरिए चलाए जाते हैं। छोटी झोपड़ियों से भी आतंकी ठिकाने संचालित किए जा रहे हैं। ये शिविर गांवों में घरों से भी चलाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि खुफिया अनुमान के मुताबिक, नियंत्रण रेखा के पार तकरीबन 200 से 250 आतंकवादी इंतजार कर रहे हैं और घुसपैठ के लिए हर दिन कोशिश कर रहे हैं। आर्मी चीफ ने यह भी कहा कि घाटी में भारी बर्फबारी की वजह से पाकिस्तानी आतंकवादियों के लिए घुसपैठ करना मुश्किल हो गया है।

Previous articleजेएनयू में मचा बवाल, इनफॉरमेशन सेंटर में जड़ा ताला
Next articleजम्मू कश्मीर : LoC पर माइन ब्लास्ट में आर्मी के 4 जवान घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here