मदरलैंड संवाददाता, जीरादेई(सीवान)
जीरादेई(सीवान) ।प्रखण्ड क्षेत्र के चांदपाली पंचायत के चांदपाली छावनी टोला के राजेश यादव को अंचलाधिकारी अनुज कुमार ने रविवार की रात्रि 11:30 बजे उनके घर जाकर चार लाख का चेक दिया।ज्ञात हो कि गत रविवार के शाम को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से राजेश यादव की पत्नी हिरामती देवी का घटना स्थल पर ही निधन हो गया था।प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए शीघ्र ही चार लाख रुपये की सहायता राशि मृतिका के पति राजेश यादव को सुपुर्द किया।अंचलाधिकारी ने बताया कि घटना की खबर मिलते ही जिला पदाधिकारी महोदय तुरन्त मृतिका के परिजन को चार लाख रुपये की सहायता राशि मुहैया कराने का आदेश निर्गत किये जिसे रात्रि को ही मृतिका के पति को दे दिया गया ।जिला प्रशासन व अंचलाधिकारी के इस पहल को ग्रामीणों ने भूरी भूरी प्रंशसा किया।