मदरलैंड संवाददाता, सहरसा

सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोशी तटबंध के भीतर महदेवमंठ में विगत 20 जून शनिवार को मवेशियों के चारा लेने बहियार जाने के दौरान डेंगी नाव पर सवार होकर 15 लोगों की ओवरलोडिंग की वजह से बीच उपधारा में डूबने से एक महिला व एक किशोरी की महदेवमंठ के कोडरा घाट फारि में डूबकर मौत हो गयी थी। सरकारी प्रावधानों के अनुसार सीओ श्याम किशोर यादव ने मृतक के परिजनों को चार चार लाख मुआवजा देने की बात कही थी। रविवार की देर शाम सीओ श्याम किशोर यादव ने अनुदान राशि के रूप में आश्रित परिवार को आपदा प्रबंधन शाखा के निर्देश के आलोक ने मृतक 14 वर्षीय काजल कुमारी के पिता मिथलेश शर्मा एवं अनिता देवी पति संतोष शर्मा को सीओ श्याम किशोर यादव ने प्रखंड मुख्यालय स्तिथ वेश्म में दोनो मृतक के परिजनों को चार – चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया। सीओ श्याम किशोर यादव ने कहा गरीब परिजनों को मुआवजे की राशि मिलने से उनके आर्थिक स्थिति व परवरिश में कुछ हद तक मददगार साबित होगा।
Previous articleहर घर नल का जल निश्चय योजना का जिलाधिकारी ने किया समीक्षा
Next articleकोरोना त्रासदी के बीच सवा दो माह से पके भोजन के नियमित व निःशुल्क वितरण का बना रिकार्ड: गरिमा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here