मदरलैंड संवाददाता, बेतिया

बेतिया । पश्चिम चंपारण जिला स्थित नरकटियागंज मे अंजुमन इस्लामियां जामा मस्जिद ट्रस्ट  (रजि.) ने अनुमण्डल मुख्यालय व अनुमण्डल इलाका के तमाम मुसलमानों के लिए ऐलान किया है कि सभी लोग “लॉक डाउन” का पालन करें। कोविड 19 कोरोना वायरस से मुत्तासीरात लोगो की बढ़ती तादाद को देखते हुए, मरकज़ी हुकूमत व रियासती हुकूमत ने “लॉक डाउन”  की मुद्दत 14 अप्रैल 2020 से बढ़ाकर 03 मई 2020 तक कर दिया है। उपर्युक्त ऐलान के मुताबिक  रमजानुल पाक व मुकद्दस महिना का पहला असरा इस दरम्यान आएगा। अंजुमन इस्लामियां जामा मस्जिद ट्रस्ट (रजि.) नरकटियागंज के नाज़िम आला ईमाम हसन के हवाले से ख़बर है कि मूसलमानों के सूबाई व मरकज़ी एदारा “इमारत सरिया” पटना के ऐलान की बावत कहा गया है कि “लॉक डाउन” की पाबंदियों को बरकरार रखते हुए, घरों में ईबादत काबिल ए तारीफ़ है। देश की सुरक्षा, एकता, मजबूती, मुसलमानों की वज़ूद, उनकी अच्छी नियत, दूसरे पंथ व देश के नेताओं के लिए प्रमाणिक  मिसाल है। “लॉक डाउन” के दौरान हुकूमत ए हिन्द ने सभी प्रकार के इज़तमा पर पाबन्दी लगा दिया है। ऐसी सूरत ए हाल में तराबीह की नमाज़ भी घरों में अदा करें। नई रजिस्टर्ड अंजुमन इस्लामियां जामा मस्जिद ट्रस्ट के नाज़िम आला ईमाम हसन ने कहा है कि सिर्फ ईमाम, मोअज्जिन से बावस्ता दो चार आदमी ही मस्जिद में नमाज़ अदा कर सकेंगे। उधर अंजुमन इस्लामियां के मुंतख़ब नाज़िम आला गुलरेज़ अख़्तर ने बताया कि अंजुमन इस्लामियां के राजस्व को हड़पने की नियत से कुछ लोगों ने नई फ़र्ज़ी कमिटी बनाकर रजिस्ट्रेशन कराया है।

Click & Subscribe

Previous articleआंधी तूफान में सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद, कई आशियाने उजड़े।
Next articleमोतिहारी जिला निवासी को करोना  पॉजिटिव मिलने से शिवहर और मोतिहारी जिला में दहशत का माहौल, संपर्क पथ शील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here