सागर जगलान ने 1-6 से पिछड़ने के बाद शानदार तरीके से वापसी करते हुए अंडर-15 एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के फ्रीस्टाइल 68 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया हैं। भारत ने टूर्नामेंट में 13 स्वर्ण सहित 28 पदक जीत चूका हैं। टूर्नामेंट के आखिरी दिन 2019 कैडेट विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता और दीपक चहल की अगुवाई में फ्रीस्टाइल वर्ग में भारतीय पहलवानों ने चार स्वर्ण पदक जीते हैं।

चहल ने 75 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता, वहीं हरियाणा के विशाल (62 किग्रा), सागर और मध्य प्रदेश के जतिन (85 किग्रा) ने भी सोने का पदक हासिल कर लिए हैं। भारतीय पहलवानों में सागर सबसे प्रभावशाली पहलवान रहे हैं। वह कजाखस्तान के बेक्सुल्तानोव यार्खन के खिलाफ 1-6 से पिछड़ रहे थे लेकिन उन्होंने अंतिम 20 सेकेंड में 7-6 से बाउट अपने कर लिए।

फ्रीस्टाइल में 10 पहलवानों के स्वर्ण पदक के दम पर भारतीय टीम 225 अंकों के साथ पहली बार फ्रीस्टाइल टीम रैंकिंग में शीर्ष रही। कजाखस्तान दूसरे जबकि जापान तीसरे स्थान पर रहा।

Previous articleब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए आलिया और रणबीर पहुंचे मनाली
Next articleपंचकुला के भाविक जिंदल ने ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में जीता कांस्य पदक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here