देशबंधु जोशी अलवर
अलवर बड़ौदा मेव पुलिस ने हथियार सप्लाई करने वाले तस्कर आसु मेव को गिरफ्तार कर उससे कई हथियार बरामद किए है पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशन पर चलाए जा रहे अवैध हथियार सप्लाई करने वालों की धरपकड़ अभियान के तहत थाना बड़ौदामेव पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है थाना अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपी भरतपुर सीकरी के गांव कोलरी निवासी आसु पुत्र चाव खां है जिसके पास से नौ देसी कट्टे, दो बंदूक , जिंदा कारतूस 315 ,चार जिंदा कारतूस 12 बोर एक बैग व एक बाइक बरामद की गई है आरोपी, सुरेश गुर्जर, आरसी गैंग, अरशद गैंग व बुल्टी गैंग को हथियार सप्लाई करता था अलवर पुलिस द्वारा हथियारों की तस्करी के आरोप में फरवरी माह में हथियार तस्कर मूसा हाजी निवासी झंधावली थाना शेरगढ़ को गिरफ्तार किया था आरोपी आसू  भी इसी के साथ मिलकर हथियारों की सप्लाई उत्तर प्रदेश, हरियाणा व राजस्थान में करता था आरोपी लक्ष्मणगढ़ , गोविंदगढ़ व कठूमर में भी वांछित चल रहा है पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश से हथियार लेकर आ रहा था
10 अंतर राज्य अत्यार तस्कर पुलिस गिरफ्त में
Previous articleसरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा मोनिका ने तोड़ा रिकॉर्ड  छात्रा मोनिका ने कहा कि सरकारी स्कूल भी प्राइवेट स्कूलों से कम नहीं     
Next article3 अगस्त 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here