बैतूल। जेएच कॉलेज बैतूल द्वारा संचालक सामाजिक न्याय कल्याण संचालनालय एवं जिला बैतूल कलेक्टर के आदेश के परिपालन में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में प्राचार्या डॉ. विजेता चौबे एवं जिला संगठक डॉ. सुखदेव डोंगरे की उपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर मादक पदार्थों का उपयोग ना करने की सामूहिक शपथ ली एवं नशीले पदार्थों के द ुरूपयोग एवं अवैध व्यापार के विरुद्ध जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सरिता चौटेले एवं लक्षिता सातपुरे, द्वितीय बालकिशोर अमरूते, तृतीय स्थान माधुरी आर्य ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का मंच संचालन पूनम मालवीय तथा आभार प्रदर्शन दलनायक योगेश्वर पहाड़े ने किया। प्राचार्या डॉ. विजेता चौबे ने कहा नशीले पदार्थों का उपयोग करके कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं। शराब से दूर रहने में ही भलाई है। डॉ. सुखदेव डोंगरे ने कहा नशीले पदार्थों के उपयोग से धन हानि, कलह होना, रोग की संभावना, दुश चरित्रता, भद्दी नग्नता, बुद्धि की हानि होती है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सरीता चौटेले ने कहा नीशले पदार्थों का व्यापार भी नहीं करना चाहिए जिससे समाज को नुकसान होता है।
कार्यक्रम में ईशान खान, कन्हैया अमृते, कीर्ति झरबड़े, विकास कवड़े, जुबेर शेख, अमृता धुर्वे, दीपिका आहके, शनी पवार, अमोल सहाने, दुर्गेश कुमरे, नवीन नागले, हिमांशु पाटिल, भारती धर्मे, हिमांशी खोबरे, पूजा लिल्होरे, आकाश अंजरे, लक्ष्मण प्रजापति, दीपक अहाके ने सहभागिता की एवं सक्रिय सहयोग दिया।