नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी और सामूहिक गतिविधियों में क्रमिक प्रतिबंधों को देखते हुए, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) 2021 का प्रमुख कार्यक्रम एक टेलीविजन कार्यक्रम होगा। इसमें प्रधानमंत्री का संबोधन मुख्य आकर्षण होगा। सभी दूरदर्शन चैनलों पर सुबह 6:30 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में आयुष राज्यमंत्री किरेन रिजिजू का संबोधन और मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के योग प्रदर्शन का सीधा प्रसारण भी शामिल है। 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ऐसे समय में आया है, जब विश्व कोविड-19 से लड़ रहा है। लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में डिजिटल दुनिया में देखी गई इसकी चर्चा को देखते हुए ऐसा नहीं लगता है कि महामारी ने योग को लेकर उत्साह को कम किया है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए नोडल मंत्रालय, आयुष मंत्रालय ने इस दिवस (आईडीवाई) से पहले आयोजित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से किसी व्यक्ति के समग्र तंदुरूस्ती में योग की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला है। आईडीवाई 2021 का मुख्य विषयवस्तु “तंदुरूस्ती के लिए योग” है, जो मौजूदा पूर्व-व्यवसायों से जुड़ा हुआ है। लगभग 1000 अन्य हितधारक संस्थानों के साथ मंत्रालय की कई डिजिटल पहलों ने महामारी के चलते लगाए गए प्रतिबंधों के बावजूद योग के अभ्यास को जनता के लिए सुलभ बना दिया। विदेशों में स्थित भारत के मिशन अपने-अपने देशों में 21 जून तक विभिन्न गतिविधियों का समन्वय कर रहे हैं और रिपोर्टों के अनुसार वैश्विक स्तर पर लगभग 190 देशों में योग दिवस मनाया जाएगा। योग दिवस का अनुपालन उचित समय पर है, क्योंकि कोविड-19 की आपातकाल के बाद आज सभी के विचारों में स्वास्थ्य की प्राथमिकता सर्वोच्च है। यह महत्वपूर्ण है कि संयुक्त राष्ट्र के 21 जून को आईडीवाई के रूप में मान्यता देने का मुख्य उद्देश्य वैश्विक स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य में योग की क्षमता को रेखांकित करना था। इसके लिए दिसंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के आईडीवाई प्रस्ताव को याद किया जा सकता है।

Previous articleपंजाब में कांग्रेस विधायकों के बेटों को सरकारी नौकरी दिए जाने पर भड़का विपक्ष
Next articleभारतीय डाक आज 800 स्थानों पर विशेष रद्दीकरण टिकट जारी करेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here