मदरलैंड संवाददाता, सहरसा 

नगर पंचायत स्थित काली मंदिर प्रांगण में भाजपा द्वारा शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कलवार सेना युवा जिलाध्यक्ष सोनू कुमार की अध्यक्षता एवम भाजपा नेता रौशन राज बादशाह के संचालन में अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन कर देश के नाम संदेश दिया। वहीं जिलाध्यक्ष ने कहा कि योग व्यायाम का एक प्राचीन रूप है, जो भारतीय समाज में हज़ारों साल पहले विकसित हुआ था। तकरीबन 5 हजार साल पुरानी इस परंपरा का तब से लगातार अभ्यास किया जा रहा है। इसमें किसी व्यक्ति को अच्छे आकार में रखने के लिए, बीमारियों और अक्षमताओं के विभिन्न रूपों से छुटकारा पाने के लिए विभिन्न प्रकार के अभ्यास शामिल हैं। आज दुनिया भर में योग का अभ्यास किया जा रहा है। दुनिया भर के लगभग 2 अरब लोग योगाभ्यास करते हैं। इस प्राचीन पद्धति के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 2015 में हुई थी। वहीं दूसरी ओर भारत विकास परिषद महर्षि अरविंद शाखा सिमरी बख्तियारपुर कोसी बिहार प्रांत के तत्वावधान में स्थानीय काली मंदिर के प्रांगण में विश्व योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास  संपन्न हुआ । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रमोद भगत ने योगाभ्यास कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम से किया गया एवं समापन जन गण मन गायन से किया गया । इस योगाभ्यास में श्रवण भगत, रौशन राज बादशाह , अजित कुमार, आयुष कुमार, सुजीत कुमार,सन्नी श्रीवास्तव , अवधेश कुमार, के साथ पंकज भगत, बिनोद कुमार , शत्रुध्न प्रसाद ,  राकेश कुमार सिंह, रौशन कुमार, आदित्य कुमार, अजित कुमार, भवेश कुमार आदि युवा मौजूद रहे।
Previous articleअवतार नगर मे देशी शराब के साथ धंधेबाज सहित तीन शराबी गिरफ्तार
Next articleयुवाओं ने चीन के राष्ट्रपति का फूंका पुतला , चीनी सामान का किया बहिष्कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here