मदरलैंड संवाददाता सीवान ।
1)मृत के आश्रितों को नौकरी दे सरकार अन्यथा करेंगे आंदोलन
सीवान ।अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्माकर द्विवेदी ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी मुख्यमंत्री से मांग की है कि आंदर थाना के घेराई गांव निवासी अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंगठन के जिलाध्यक्ष मृत शेषनाथ द्विवेदी टिंकू की हत्या 7 अप्रैल की सुबह अपराधियों ने उनके दरवाजे पर ही गोली मारकर कर दी हत्या की कड़ी निंदा करते हुए मृत की पत्नी को सरकारी नौकरी व दो पुत्रियों का पालन पोषण करने के लिये मुआवजा दे साथ ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द करवाये।अगर सरकार ने इन मांगों पर ध्यान नहीं दि तो विवश होकर हत्या के विरोध में सड़क पर उतर आंदोलन करेंगे।
2)प्रधानमंत्री अन्न योजना जल्द ही प्रखण्ड के अन्य पंचायतों में भी होगा शुरू :एमओ
सीवान ।रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के कोरोना कांटमेन्ट जॉन पंजवार व टारी पंचायत के राशन उपभोक्ताओं को कल रविवार से नियमित खाद्यान्न व केंद्र सरकार द्वारा घोषित प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के अंतर्गत प्रति यूनिट 5 किलोग्राम जो बिल्कुल मुफ्त है।होम डिलीवरी के माध्यम से पीडीएस दुकानदार (डीलर) उपभोक्ताओं के घर राशन पहुचाएंगे।मालूम हो की कांटमेन्ट जॉन में घर से बाहर निकलने की मनाही होती है।विदित हो की नियमित खाद्यानों की कीमत उपभोक्ता को देनी होगी और दाल का उठाव नहीं होने के कारण इस महीने नहीं मिलेंगे।पंजवार पंचायत का क्षेत्रफल व आबादी ज्यादा है और पीडीएस दुकानदार एक है।अतएव उक्त डीलर को पहले पिछड़े इलाके व महादलित बस्ती में वितरण करने को निर्देशित किया गया हैं।प्रखण्ड के अन्य पंचायतों में दोनों(नियमित खाद्यान्न व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना) राशनों का उठाव होते ही वितरण शुरू हो जाएगा।उक्त आशय की जानकारी खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी रवि कुमार ने दी।
3)हाई अलर्ट क्षेत्र में दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं की होम डिलीवरी शुरू
सीवान ।बड़हरिया प्रखंड के हाई अलर्ट क्षेत्र में आने वाली पंचायतों में मुखिया और जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के द्वारा दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की होम डिलीवरी रविवार से शुरू हो गई।प्रखंड में दो युवकों के कोरोना वायरस को बीड 19 से संक्रमित पाया जाने के बाद प्रखंड के भामोपाली,रछोपाली,रामपुर,बहुआरा कादिर,तेटहली,नवलपुर,भोपतपुर, बहादुरपुर और बड़हरिया को मिलाकर हाई अलर्ट क्षेत्र बनाया गया था।इस हाई अलर्ट क्षेत्र में लॉक डाउन को और कड़ा कर दिया गया है और इस क्षेत्र के लोगों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।सभी वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से घर पर की जाएगी। इसमें एक क्षेत्र में पंचायत के मुखिया जी के साथ विकास मित्र कार्यपालक सहायक रहेंगे।दूसरी व्यवस्था में उस पंचायत के डीलर को अपने साथ दो स्वयंसेवक रखकर आपूर्ति करनी होगी।इसके लिए अपने मुखिया जी या डीलर को फोन कर अधिकतम 5 किलो तक दैनिक सूची लिखा देंगे।सूची के अनुसार शाम 4:00 बजे तक समान मिल जाएगी उसके बाद अंकित मूल्य देना होगा।प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पंचायत में पहले से चल रहे 9 प्रचार वाहन से ही होम डिलीवरी किया जाएगा।
4)छोटे-छोटे बाज़ारों में भी हो रही है सोशल डिस्टेंस का पालन
सीवान ।महाराजगंज प्रखंड के सिकटियां बाज़ार जो कि बहुत बड़ा बाज़ार नहीं है फिर भी वहां के लोगों में कोरोना वायरस को लेकर काफी सजगता नजर आ रहा हैं।शनिवार को वहां सब्जी का बाज़ार लगता है जिस में देखने को मिला की वहां की जनता सोसल डिस्टेंस को काफी पालन करते हुए नजर आये। बार्डर पर स्थित राजदेव मेडिकल जिनका संचालक अमरेश प्रसाद ने कहा की हम सोशल डिस्टेंस में आने वाले ग्राहकों को ही दवा देते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को हाथ सेनेटाइज़्ड करवा कर ही दवा देने का कोशिश की जा रही है।वहाँ से महज 500 मीटर की दूरी पर ही छपरा-सीवान की सीमा है जो कि पूरी तरह से सील कर दिया गया है। सीमा पर दंडाधिकारी एवं पुलिस के जवान मौजूद है।बिना मतलब के घूमने वाले लोगों को पकड़ कर शारीरिक दंड दिया जा रहा है। वहीं एक जिले से दूसरे जिले में सबका प्रवेश वर्जित है।