मदरलैण्ड संवाददाता,
बताते चले कि सीतामढी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिराही गांव में आम तोड़ने को लेकर मना करने पर एक वृद्ध महिला पार्वती देवी को गांव के ही कुछ लोगों द्वारा मारपीट किया गया और महिला को चाकू से मारकर लहूलुहान कर दिया गया । मिली जानकारी के अनुसार कुछ वर्ष पार्वती देवी के पति सत्यनारायण राय को तेजाब डालकर गांव के ही कुछ लोग द्वारा अंधा कर दिया गया । जिसकी मौत पिछले वर्ष हो गई इसकी मुकदमा न्यालय में चल रही है पूर्व से ही दोनों पक्षों के बीच आपसी विवाद चल रही है ।
इस मामले को लेकर रीगा थाना में आवेदन दिया गया है ।

















