नई दिल्ली। टीवी से बॉलीवुड तक में अपनी पहचान बनाने वाली अंकिता लोखंड सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए ‎दिन अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ भी जुड़ी रहती हैं। हाल ही में अंकिता लोखंडे ने अपने गोवा टूर से जुड़ी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बॉयफ्रेंड विक्की जैन और परिवार के साथ पोज देती दिखाई दे रही हैं। अंकिता लोखंडे की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन फोटो में अंकिता लोखंडे अपने पूरे परिवार के साथ पोज करती हुई नजर आ रही हैं। वहीं, पहली और दूसरी फोटो में वह अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में कपल का अंदाज वाकई देखने लायक है। इन तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि उन्होंने गोवा में रहते हुए खूब मस्ती की थी। इन तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा ‎कि “हम एक परिवार हैं। कौन-कौन यहां दोबारा जाने के लिए तैयार है। अपने हाथ खड़े करो।” बता दें कि अंकिता लोखंडे ने शो ‘पवित्र रिश्ता’ से टेलीविजन में डेब्यू किया था। इस शो में अंकिता और सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे। पवित्रा रिश्ता के अलावा अंकिता एक थी नायका और शक्ति-अस्तित्व के एहसास की जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं। पिछले साल, अंकिता लोखंडे ने कंगना रनौत की पीरियड-ड्रामा फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। साथ ही उन्होंने ‘बागी 3’ में भी अभिनय किया था।

Previous article टोक्यो ओलंपिक के लिए सभी प्रायोजकों से सहमति बनी
Next article आ‎थिया शेट्टी ने फूलो से ढके चेहर की तस्वीर की साझा, केएल राहुल ने दी प्र‎ति‎क्रया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here