किसानों को लेकर हर सरकार कोई न कोई घोषणा करती रही है। इसके अलावा चुनाव जीतने के​ लिए किसानों को विशेष प्रकार के वादे किए जाते है, क्योंकि देश का अन्नदाता काफी चुनौती का सामना कर अन्न उगाता है। बता दें कि, किसानों को लेकर बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा कि किसान भिखारी नहीं हैं और अकेले कर्जमाफी से महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के किसानों की आत्महत्या की समस्या का समाधान नहीं होगा। यह बातें बुधवार को उन्होंने चिंचवाड़ के एक कार्यक्रम के दौरान कहीं। जिसका आयोजन कलारंग संस्था ने अपनी 21वीं वर्षगांठ के अवसर पर किया था।

किसानों को कर्जमाफी नहीं बल्कि भावनात्मक सपोर्ट चाहिए..
अपने बयान में पाटेकर ने कहा, यदि राजनेता पैसे नहीं देते हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। किसानों को कर्जमाफी नहीं चाहिए। हमें उन्हें भावनात्मक सपोर्ट और धीरज देना चाहिए। हमें उनसे बात करनी चाहिए। अकेले कर्जमाफी से कुछ नहीं होगा। किसान भिखारी नहीं हैं।’ इस कार्यक्रम में विधायक महेश लांडगे, लक्ष्मण जगताप, शिक्षाविद् पीडी पाटिल और उप महापालिकाध्यक्ष तुषार हिंज भी मौजूद थे।

शरद पवार हमेशा एक हीरो रहे हैं..
नाना पाटेकर ने यह भी कहा कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार हमेशा एक हीरो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘वह भारतीय राजनीति के चाणक्य हैं। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को नाम फाउंडेशन की मदद करने के लिए धन्यवाद दिया। फिल्म अभिनेता ने कहा, ‘मेरे सभी पार्टियों में दोस्त हैं। चाहे वह शरद पवार हों, उद्धव ठाकरे हों या देवेंद्र फडणवीस। सभी मेरे दोस्त है।

Previous articleसीएम योगी ने की गंगा यात्रा की औपचारिक शुरूआत, 27-31 जनवरी तक चलेगी ये यात्रा
Next articleभीमा कोरेगांव मामलों को लेकर अधिकारियों और मंत्रियों के बीच समीक्षा बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here