कराची। इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए इस साल अक्टूबर में पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि इंग्लैंड की महिला टीम 14 और 15 अक्टूबर को दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। वहीं इसी दौरान इंग्लैंड की पुरुष टीम भी पाक दौरे पर रहेगी। इसी दिन पुरुष टीम भी मेजबान टीम के खिलाफ सबसे छोटे प्रारूप के मुकाबले खेलेगी। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 18, 20 और 22 अक्टूबर को कराची के राष्ट्रीय स्टेडियम में होंगे। पुरुष टीम साल 2005 से पहली बार पाकिस्तान के दौरे पर आएगी। पीसीबी के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने कहा, ‘विश्व चैंपियन इंग्लैंड की टीम कराची में पहली बार दौरे पर आ रही है जो पाक, हमारी महिला क्रिकेटर और वैश्विक खेल के लिए काफी अहम घोषणा है।’ उन्होंने कहा, ‘महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले पुरुष टीम के मुकाबलों से पहले राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे। मेहमान विश्व चैंपियन टीम के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों से पाकिस्तान की टीम आईसीसी महिला विश्व कप 2022 के लिए अपनी तैयारी की समीक्षा कर पाएगी।’

#gajraj

Previous articleउमर ने आर्सेनल से करार किया
Next article मारुति सुजुकी एस-क्रास का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल करेगी लॉन्च -इस धांसू एसयूवी में लुक और फीचर्स हैं खास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here