‘बेल बॉटम’ के बाद एक बार फिर अक्षय कुमार इसी फिल्म की टीम के साथ काम करने जा रहे हैं। फिल्म का टाइटल अभी तक तय नहीं हुआ है। लेकिन इसे ‘बेल बॉटम’ की तरह वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख की कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट ही प्रोड्यूस करेगी। बताया जा रहा है कि प्रोड्यूसर्स ने जैसे ही अक्षय को कहानी सुनाई, उन्होंने तुरंत ही फिल्म के लिए हामी भर दी। यह बिग बजट एक्शन फिल्म होगी। ‘रक्षा बंधन’ और ‘राम सेतु’ के रैपअप के बाद अक्षय इसी साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। फिल्म के डायरेक्टर का नाम फिलहाल सामने नहीं आया है।

-सलमान-शाहरुख में से किसी एक को चुनने पर विद्या ने दिया मजेदार जवाब
एक्ट्रेस विद्या बालन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर सवाल-जवाब का सेशन होस्ट किया। इस दौरान फैन्स ने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े सवाल किए और उन्होंने भी बेबाकी से उनके जवाब दिए। हालांकि, सबसे ज्यादा ध्यान उस फैन को दिए जवाब ने खींचा, जिसने विद्या को शाहरुख खान और सलमान खान में से किसी एक को चुनने के लिए कहा। विद्या ने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ एक फोटो शेयर की और लिखा, “मेरा एसआरके (सिद्धार्थ रॉय कपूर)”। जब एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या वे कमिटेड हैं तो उन्होंने सिद्धार्थ के साथ एक अन्य फोटो शेयर की और लिखा, “लगता तो ऐसा ही है”। विद्या की अपकमिंग फिल्म शेरनी है, जो 18 जून को OTT पर रिलीज होगी।

-आदित्य चोपड़ा ने शुरू की वैक्सीनेशन ड्राइव
यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा ने वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत कर दी है, जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कर्मचारियों के काम पर वापस लौटने के लिए बेहद जरूरी था। इसके पहले चरण में कम-से-कम 4000 कर्मचारियों को वैक्सीन दी जाएगी। यशराज फिल्म्स ने संकल्प लिया है कि वह FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) के 30,000 रजिस्टर्ड सदस्यों के वैक्सीनेशन के लिए अपनी ओर से हरसंभव कोशिश करेगा। YRF के सभी कर्मचारियों का वैक्सीनेशन पहले ही कराया जा चुका है। मंगलवार से फिल्मों के क्रू मेंबर्स को टीके लगने शुरू हुए हैं।

-सेट पर लौटने की तैयारी में विक्की कौशल, शेयर की नए लुक की फोटो
महाराष्ट्र सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू में ढील देते ही बॉलीवुड धीरे-धीरे काम पर लौट रहा है। अभिनेता विक्की कौशल भी जल्दी ही सेट पर लौटेंगे। मंगलवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक सेल्फी साझा की, जो उन्होंने सैलून सेशन के दौरान क्लिक की। इसमें मास्क पहने विक्की कौशल का नया हेयरस्टाइल दिख रहा है और वे आंख मारते नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने कैप्शन को फनी ट्विस्ट देते हुए लिखा है, “बाल मत काटो…अरे।” अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे शूजित सरकार के निर्देशन वाली ‘सरदार ऊधम सिंह’ की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। वे मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक में भी दिखाई देंगे।

Previous articleहयूंदै ला रही ‘छोटू’ एसयूवी, बजट में होगी फिट -कार का नाम अभी तक नहीं आया सामने
Next articleरियलमी अगले साल लांच करेगी सस्ते स्मार्टफोन्स -कंपनी कर रही 5जी स्मार्टफोन्स पर फोकस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here