मुंबई। हाल में बाबा रामदेव ने एलोपैथी चिकित्सा पद्धति पर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद तमाम डॉक्टर्स बाबा के खिलाफ खड़े हो गए हैं। इससे लोगों के बीच एलोपैथी बनाम आयुर्वेद की बहस तेज हो गई है। इस बहस में कूदते हुए अभिनेता अक्षय कुमार ने आयुर्वेद के गुण गाए हैं। उन्होंने घर से वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे आयुर्वेद पर अपने विचार बयां कर रहे हैं।
वीडियो में अभिनेता अक्षय कुमार कहते नजर आ रहे हैं, कि हम अपनी दवाइयों की बजाय विदेशी दवाओं पर ज्यादा भरोसा कर रहे हैं। समस्या यह है कि हम अपनी दवाओं को तवज्जो नहीं दे रहे हैं। वे कहते नजर आए हैं, मैं शर्त लगाने के लिए तैयार हूं कि ऐसा कोई मर्ज नहीं है, जिसका इलाज हमारे ट्रेडिशनल मेडिसिन सिस्टम में न हो।वे कहते हैं, ‘मैंने पढ़ा था कि अगर आप रजिस्टर्ड आयुर्वेद सेंटर में इलाज करवाते हैं,तब आपको बिलकुल वैसे ही इंश्योरेंस के फायदा मिलेगा, जैसे किसी दूसरे हॉस्पिटल में मिलते हैं। हमारे इलाज के ये तरीके न सिर्फ नेचुलर हैं, बल्कि साइंटिफिक भी हैं। हर इलाज के पीछे पक्का लॉजिक है।
अक्षय के फैंस के अलावा तमाम सेलिब्रेटी को भी उनका वीडियो पसंद आ रहा है। बाबा रामदेव को अक्षय का वीडियो इतना पसंद आया कि उन्होंने वीडियो शेयर कर ट्वीट किया है, ‘आप अपनी बॉडी के खुद ब्रांड अम्बेसडर बने, सिंपल और हेल्दी लाइफ जीकर दुनिया को दिखा दें कि हमारे हिन्दुस्तानी योग व आयुर्वेद में जो ताकत है, वह किसी अंग्रेज के केमिकल इंजेक्शन में नहीं है।बाबा ने अक्षय को वीडियो के लिए आभार भी जताया है। अक्षय का यह वीडियो वायरल हो रहा है।