चेन्नई । देश में 20 मार्च से यहां शुरू होने वाले सलीम स्नूकर अकादमी-झिलमिल अखिल भारतीय ओपन स्नूकर टूर्नामेंट में कई दिग्गज खिलाड़ी भाग लेंगे। मौजूदा आईबीएसएफ 6-रेड्स विश्व चैम्पियन लक्ष्मण राउत, पूर्व विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियन सौरव कोठारी और अनुभवी क्यू खिलाड़ी रफत हबीब भी इस अखिल भारतीय ओपन स्नूकर टूर्नामेंट में भाग लेंगे। इस टूर्नामेंट का आयोजन सलीम स्नूकर अकादमी द्वारा किया जा रहा है जिसमें पूरे देश से 170 प्रविष्टियां आयी हैं। यह टूर्नामेंट नॉकआउट आधार पर कराया जायेगा जिसमें शुरूआती दौर के मैच ‘बेस्ट ऑफ फाइव फ्रेम’ प्रारूप में खेले जायेंगे जबकि राउंड 64 से क्वार्टरफाइनल तक ‘बेस्ट ऑफ सेवन’, सेमीफाइनल ‘बेस्ट ऑफ नाइन’ और 28 मार्च को होने वाला फाइनल ‘बेस्ट ऑफ 11’ प्रारूप का होगा।

Previous articleरायडू को आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें
Next articleरेडमी ने लॉन्च किए तीन नए स्मार्ट टीवी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here