लॉकडाउन के बीच अगर आपका बिजली बिल भारी भरकम आया है तो घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि ये बिल वास्तविक नहीं, बल्कि औसत रीडिंग के आधार पर है। कोरोना संकट खत्म होने पर लॉकडाउन हटने के बाद वास्तविक बिजली बिल आएंगे उसी बिल के आधार पर उपभोक्ताओं को राशि की अदायगी करनी होगी।

इस मामले को लेकर बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने बढ़े हुए बिल वाले उपभोक्ताओं को न घबराने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि कुछ उपभोक्ताओं की बिजली बिल ज्यादा आने को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। यह आपकी सूचना के लिए है। मीटर रीडिंग न होने के कारण बिल औसत आधार पर जारी किए गए हैं। लॉकडाउन समाप्त होने पर वास्तविक रीडिंग के आधार पर बिल दोबारा जारी होंगे।

इसलिए वजह से किसी भी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है। हरियाणा बिजली विभाग के दफ्तर लॉकडाउन के दौरान बंद हैं। बिजली मीटर की रीडिंग लेने पर रोक लगा दी थी। बिजली बिल जमा कराने के लिए भी घर से बाहर नहीं जाना था। ऑनलाइन भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं। जो लोग ऑनलाइन भुगतान नहीं कर सकते, उनसे लॉकडाउन के बाद वास्तविक रीडिंग के आधार पर बिना किसी पैनल्टी के वसूली की जाएगी।

Previous articleप्रवासी क्वारेंटाइन से फरार को ढूंढने में छूट रहा प्रशासन का पसीना।
Next articleपुलिस ने मोबाइल लूटने वाले तीन अपराधियों को एक बाइक के साथ किया गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here