दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी पर एक बार फिर निशाना साधा है। दिल्ली के किराएदारों के लिए बिजली बिल योजना का ऐलान करने के दौरान केजरीवाल ने कहा कि यदि दिल्ली में एनआरसी लागू होती है तो मनोज तिवारी को दिल्ली छोड़नी पड़ेगी।

मनोज तिवारी ने दिल्ली में की एनआरसी लागू करने की मांग
मनोज तिवारी कई बार दिल्ली में भी असम की तरह एनआरसी लागू करने की मांग कर चुके हैं। उनका कहना है कि राजधानी में बहुत से घुसपैठिए हैं, जिन्हें बाहर किया जाना चाहिए। सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में एनआरसी लागू हुई तो सबसे पहले मनोज तिवारी को दिल्ली छोड़नी पड़ेगी।

अनपढ़ों जैसी बात कर रहे हैं केजरीवाल..
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के बयान को दरकिनार करते हुए कहा कि एनआरसी का मतलब नेशनल सिटिजन रजिस्टर है न कि दिल्ली सिटिजन रजिस्टर जिससे भारत के नागरिकों को बाहर जाना पड़े। उन्होंने कहा कि केजरीवाल अनपढ़ों जैसी बातें कर रहे हैं। दिल्ली में बैठे बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को बचाने के लिए ऐसी अनपढ़ों जैसी बात कर रहे हैं केजरीवाल।

Previous articleसीएम योगी की बड़ी घोषणा, अब तीन तलाक पीड़िताओं को मिलेंगे 6 हजार रूपये सालाना..
Next articleप्रधानमंत्री मोदी फादर ऑफ इंडिया हैं : ट्रंप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here