मदरलैंड संवाददाता, पंडौल मधुबनी
पंडौल प्रखंड अंतर्गत सागरपुर पंचायत के मझरिया टोला में अगलगी की घटना में एक घर और दस कुनटल पशु चारा गेहूं का भूसा सहित हजारों रुपए की संपत्ति जलकर हुई राख।
यह अगलगी की घटना रविवार की देर शाम करीब सात बजे की है। इस घटना में मोहम्मद अब्बास का एक घर और हजारों रुपये की कीमती लकड़ी सहित मवेशी चारा पूरी तरह जलकर राख हो गया। घटनास्थल से मिली जानकारी के मोहम्मद अब्बास द्वारा शोर मचाए जाने से ग्रामीण इकट्ठे हो गए। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक एक घर और हजारों रुपये की कीमती लकड़ी भेंट चढ़ चुका था। गौरतलब है कि घटना स्थल पर न तो बिजली है और न ही कोई वहां पर रहता है। जिस जगह आग लगी है वह खलियान है जहां पशु चारा और कता हुआ लकड़ी रखा जाता है जो मोहम्मद अब्बास के आवास से लगभग 50 मीटर की दूरी पर है घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार आग लगा देने की आशंका जताई गई है क्योंकि घटनास्थल पर कोई बिजली नहीं है और ना ही कोई वहां पर दीप की जरूरत पड़ती है गर्मी शुरू होते हैं ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह आग लगने की घटना सामने आती है। वैसे अगलगी की घटनाएं थोड़ी सी असावधानी से होती है। यदि लोग सतर्क रहें तो इस घटना से बहुत हद तक काबू पाया जा सकता है। विती एक माह के अंदर अबतक की अगलगी की यह दुसरी घटना है।