मदरलैंड संवाददाता, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)।

उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र के उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत बीङी रनपाल पंचायत के वार्ड नंबर चार बिङी बाजार गांव में बृहस्पतिवार की रात 11:00 बजे अचानक आग लगने से एक घर समेत 50 हजार रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गया आग लगने के सही कारण का पता नहीं चल सका ग्रामीण के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका अग्नि प्री
पीडित दिलीप यादव ने बताया कि हम लोग रात में खाना बनाकर खा कर सो रहे थे कि अचानक बांस फटने की आवाज आई उठकर देखा तो घर में आग लग चुकी थी हल्ला करने पर ग्रामीण दौर कर आए तब जाकर आग बुझाया गया। जिससे घर में रखे कपङा अनाज के साथ एक चौकी और जलावन सहित सारे सामान जलकर राख हो गया पीडित ने अंचलाधिकारी उदाकिशुनगंज को आवेदन देकर मुआवजा की मांग की है मौके पर मुखिया प्रतिनिधि जय किशोर ठाकुर अशोक जाधव पुरुषोत्तम यादव रोशन भगत सोनू ठाकुर वार्ड सदस्य कैलू ऋषि देव अन्य लोग मौजूद थे

Click & Subscribe

Previous articleगरीबों को हर समय मिलेगा भोजन सामग्री -रेडक्रॉस
Next articleराति प्रहरी को बंधक बनाकर की लूटपाट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here