मदरलैंड संवाददाता लौकही मधुबनी

जिले के लौकही प्रखंड क्षेत्र के नरेंद्रपुर पंचायत के रौआही गांव में अगलगी की घटना में एक घर और 2 पशु सहित हजारों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है।
यह अगलगी की घटना रविवार की अहले सुबह तकरीबन 3 बजे की बताई जा रही है। इस घटना में अजीत झा का एक घर और दो मवेशी पूरी तरह जलकर राख हो गया है। घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार गृहस्वामी अजीत झा द्वारा शोर मचाए जाने से ग्रामीण इकट्ठे हो गए। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक अजीत झा का एक घर और 2 पशु आग की भेंट चढ़ चुका था। ग्रामीणों के द्वारा इसकी जानकारी अंचल अधिकारी को दे दी गई है। गौरतलब है कि गर्मी शुरू होते ही प्रखंड क्षेत्र में अगलगी की घटना आए दिन बढ़ गई है।
विदित हो कि प्रखंड मुख्यालय के दो थानों में एक-एक अग्निशमन मशीन है। जिस के भरोसे 18 पंचायत है। यह मशीन भी आए दिन खराब ही रहती है। फोन करने पर भी अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं। इसके अलावा कर्मियों की लेटलतीफी और खराब सड़क के कारण घटनास्थल पर समय से गाड़ी नही पहुंच पाती। वैसे अगलगी की घटनाएं थोड़ी सी असावधानी से होती है। यदि लोग सतर्क रहें तो इस घटना से बहुत हद तक काबू पाया जा सकता है। विती एक सप्ताह के अंदर अबतक की अगलगी की यह तीसरी घटना है।

Click & Subscribe

Previous articleसाधारण विवाद में ईंट भट्ठे पर मजदूर की जान ले ली दबंग मालिक ने इस हत्या को दबा दिया ।
Next articleडीएम के सख्त आदेश के बाबजूद भी लॉक डाउन का उल्लंघन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here