नई दिल्ली । पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि आईपीएल के अगले सत्र के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम किसी भी भारतीय खिलाड़ी को बरकरार नहीं रखना चाहेगी। साथ ही कहा कि 13 वें सत्र में जिस प्रकार टीम का प्रदर्शन रहा है उसको देखते हुए किसी खिलाड़ी को बरकरार रखने का कोई अर्थ नहीं है। एक वीडियो साझा करते हुए उन्होंने उन्होंने कहा कि केवल तीन विदेशी खिलाड़ियों को ही आईपीएल 2021 से पहले बरकरार रखा जाना चाहिए। उन्होंने इन खिलाड़ियों में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर के नाम लिए। उनका कहना है कि इंग्लैंड के इन तीनों खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी को जरूर बरकरार रखना चाहिए। वहीं हैरानी की बात है कि आकाश किसी भी भारतीय खिलाड़ी को बरकरार रखे जाने के पक्ष में नजर नहीं आये।
उन्होंने कहा, ”अगर बड़ी नीलामी होती है तो मेरी सलाह है कि रॉयल्स को आर्चर, स्टोक्स और बटलर को बरकरार रखना चाहिए हालांकि मुझे नहीं लगता कि वे तीन विदेशी खिलाड़ियों को बरकरार रख पाएंगे पर अगर संभव हो तो इन तीनों को ‘राइट टू मैच’ के तहत बरकरार रखना चाहिए।” साथ ही कहा कि 7 से 12 करोड़ के लिए कोई भी भारतीय खिलाड़ी फिट नहीं होता, क्योंकि आगामी सत्र के लिए घरेलू प्रतिभाओं की फॉर्म चिंता का कारण है।














