11 मार्च से 50 ओवर के टूर्नामेंट शुरू होगा
नई दिल्ली। कोराना के भारतीय महिला खिलाड़ियों के घरेलू टूर्नामेंट अब तक शुरू नहीं हो सके हैं। अगले महीने से बीसीसीआई इसकी शुरुआत करने जा रहा है। 11 मार्च से 50 ओवर के टूर्नामेंट शुरू होगा और 6 वेन्यू पर मुकाबले होने है। सभी टीमों को 4 मार्च तक वेन्यू पर पहुंचना होगा। 4, 6 और 8 मार्च को तीन कोरोना टेस्ट के बाद ही खिलाड़ी बायो बबल में जाएंगे। कोरोना के कारण पिछले सीजन में घरेलू टूर्नामेंट के भी मुकाबले नहीं हुए। आईपीएल का आयोजन देश के बाहर यूएई में कराना पड़ा था। पुरुषों की मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ घरेलू टूर्नामेंट की वापसी 10 जनवरी से हुई। मौजूदा समय में पुरुषों का वनडे टूर्नामेंट विजय ट्रॉफी टूर्नामेंट चल रहा है। हालांकि बोर्ड की ओर से अब तक महिलाओं के घरेलू टूर्नामेंट को लेकर कोई बयान नहीं आया है। लेकिन बोर्ड सचिव जय शाह की ओर से सभी स्टेट एसोसिएशन को जानकारी भेज दी गई है। मुकाबले जिन छह वेन्यू पर खेले जाएंगे उनमें सूरत, राजकोट, जयपुर, इंदौर, चेन्नई और बेंगलुरू शामिल हैं। मालूम हो कि 7 मार्च से भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के बीच वनडे और टी20 सीरीज भी शुरू हो रही है। ये मुकाबले लखनऊ के एकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएंगे।
महिला वनडे टूर्नामेंट में कुल 37 टीमें शामिल हो रही हैं। पांच एलिट ग्रुप बनाए हैं। हर ग्रुप में 6-6 टीमें हैं। प्लेट ग्रुप में 7 टीमें हैं। महिला कैटेगरी में सर्विसेस की टीम नहीं खेलती है। हर ग्रुप की टॉप टीम नॉकआउट के लिए क्वालिफाई करेगी। अंतिम दो टीम का फैसला प्री-क्वार्टर फाइनल राउंड से होगा। क्वार्टर फाइनल के मुकाबले 29 मार्च को जबकि सेमीफाइनल 1 अप्रैल को होगा। फाइनल 4 अप्रैल को होगा। नॉकआउट मुकालबों के वेन्यू बाद में घोषित किए जाएंगे।
टीमें इस तरह से हैं
एलिट ग्रुप ए: झारखंड, ओडिशा, हैदराबाद, गुजरात, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा.
एलिट ग्रुप बी: रेलवे, बंगाल, सौराष्ट्र, हरियाणा, असम, उत्तराखंड.
एलिट ग्रुप सी: आंध्र, उप्र, महाराष्ट्र, राजस्थान, गोवा, चंडीगढ़.
एलिट ग्रुप डी: मप्र, मुंबई, केरल, बड़ौदा, पंजाब, नागालैंड.
एलिट ग्रुप ई: कर्नाटक, दिल्ली, हिमाचल, तमिलनाडु, विदर्भ, मेघालय.
प्लेट ग्रुप: पुडुचेरी, जम्मू-कश्मीर, मिजोरम, बिहार, मणिपुर, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश.

Previous articleअनअकैडेमी सड़क सुरक्षा विश्व श्रंखला में पीटरसन करेंगे इंग्लैंड लीजैंड्स का नेतृत्व
Next articleचीन में 7 बच्चे पैदा करना कपल को पड़ा मंहगा, 1 करोड़ से अधिक की राशि सोशल सपोर्ट फीस दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here