मुम्बई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अगले साल आईपीएल के लिए बड़े स्तर पर नीलामी (मेगा ऑक्शन) आयोजित करने जा रहा है। इसमें महेन्द्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लग सकती है।
अगले साल आईपीएल में दस टीमें होने के कारण इस नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी कुछ खिलाड़ियों को बरकरार रख सकेंगी। वहीं बाकी सभी की नीलामी की जाएगी। अगले साल से दो नई टीमों के लिए बोर्ड जल्द ही टेंडर निकालेगा। नियमों के अनुसार सभी फ्रेंचाइजी तीन खिलाड़ियों को बरकरार रख पायेंगी। इसके अलावा दो खिलाड़ियों को आरटीएम के जरिये शामिल किया जा सकेगा। वहीं बाकि सभी खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। फ्रेंचाइजी किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन करती है, वह भी इसमें देखा जाएगा। धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स में ही बने रहेंगे या कोई और टीम उन्हें खरीदेगी, यह भी इसमें देखा जाएगा। वहीं आरसीबी की टीम विराट को ही कप्तान बनाये रख सकती है।
अगले सत्र में आठ से 10 टीमें आईपीएल में रहेंगी। ऐसे में मैच की संख्या भी बढ़ जाएगी। बीसीसीआई ने हालांकि अब तक यह नहीं बताया है कि टीमों की संख्या बढ़ने के बाद टूर्नामेंट का प्रारुप क्या होगा। इसे राउंड रॉबिन के अलावा टीमों को दो ग्रुप में बांटकर भी आयोजित किया जा सकता है। इस दौरान 76 से 94 मुकाबले खेले जा सकते हैं। इसके लिए बीसीसीआई को बड़ी विंडो की भी जरूरत होगी।

Previous articleटोक्यो ओलंपिक खेलों को लेकर उत्साहित है महिला हॉकी खिलाड़ी उदिता
Next articleबायो बबल तोड़ने वाले श्रीलंकाई क्रिकेटर हो सकते हैं एक साल के लिए प्रतिबंधित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here