नई दिल्ली। चाइनीज कंपनी रियलमी की योजना अगले हफ्ते रियलमी वी13 नाम से एक नया हैंडसेट लॉन्च करेगी। नया रियलमी वी13, रियलमी वी15 और रियलमी वी11 5जी का मिक्स है। फोन में आगे की तरफ होल-पंच डिस्प्ले जबकि रियर पर वी11 5जी जैसा कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। एक यूजर द्वारा शेयर किए गए पोस्टर को देखें तो रियलमी वी13 में स्क्रीन पर सबसे ऊपर दांये कोने में पंच-होल कटआउट दिया गया है। फोन की डिस्प्ले के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन किनारे पर दिए फिंगरप्रिंट सेंसर को साफ देखा जा सकता है। पोस्टर में जिक्र है कि फोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन होगी। इसके अलावा पोस्टर से पता चलता है कि फोन में एक 5जी प्रोसेसर, 5000एमएएच बैटरी और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जाएगी। फोन में नीचे की तरफ ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट होगा। यह फोन ब्लू और ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।
यूजर द्वारा शेयर की गई तस्वीर के मुताबिक, रियलमी वी13 में रियलमी वी5 और रियलमी क्यू2 वाले स्पेसिफिकेशन्स होंगे। लेकिन इसमें डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा फोन में 8 जीबी रैम होने का भी पता चला है। हैंडसेट की कीमत 1799 युआन (करीब 20 हजार रुपये) होगी। फोन की बिक्री 31 मार्च से शुरू होगी और इसे ऑफलाइन प्लैटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें ‎कि चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियां कई स्मार्टफोन मॉडल्स को चुनिंदा मार्केट्स के लिए लॉन्च करती हैं। रियलमी-वी सीरीज इसी का एक उदाहरण है और यह अभी चीन में ही एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध है।

Previous articleमोटोरोला जल्द ही लॉन्च करेगी एक और धांसू फोन स्टालस पेन के साथ कई खास फीचर्स है फोन में
Next articleधरती से जल्द विलुप्त हो सकते हैं अफ्रीकी हाथी, तेजी से गिर रही संख्या परेशान हुए वैज्ञानिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here