मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज
गोपालगंज। विगत दिनों प्रखंड के रूपछाप गांव में आग लगने से भारी तबाही मची थीं। जिसमें रूपछाप गांव में अगलगी से पीड़ित परिवारों को सीओ के द्वारा 9800 रुपया का सरकारी राशि सहायता स्वरूप मिली। जबकि इसकी सूचना दिल्ली में रह रहे, पूर्व सांसद श्री काली प्रसाद पांडे जी के लड़के धीरज पांडे को मिली। तो वहीं से उन्होंने चावल दाल आलू और तेल दिलवाए और राजेश प्रसाद पिता लल्लन प्रसाद की ओर से सारे पीड़ितों को कपड़ा मुहैया कराया गया। साथ में नेटवर्क टावर कंपनी के मालिक जो बिहार झारखंड के हैं। और जो तेल का सप्लाई करते हैं। उनके द्वारा बर्तन का वितरण किया गया। वहीं ग्रामीणों और मुखिया के द्वारा खाने-पीने के सामानों सहित तमाम राहत सामग्री पहुंचाई गई। इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों और पीड़ित परिवार वालों ने बताया कि हमारी जरूरतमंद की हर समान स्थानीय ग्रामीणों और बृजमोहन प्रसाद के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। और सभी लोग हमारे लिए तत्पर खड़े हैं। ताकि हमें किसी भी तरह की असुविधा ना हो।