लॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूरों की समस्या अब सरकारों को परेशान करने लगी है। महाराष्ट्र में लाखों मजदूर फंसे हुए हैं और उद्धव सरकार इनको घर पहुंचने की मांग कर रही है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी कह चुके हैं कि यदि दूसरे राज्यों की सरकारें लोगों को ले जाना चाहें तो वह उन्हें भेजने का बंदोबस्त करेंगे।

अजित पवार की मांग
अब महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है। इस पत्र में अजित पवार ने मांग की है कि 3 मई को लॉकडाउन समाप्त होने के बाद दूसरे राज्यों के कामगारों और मजदूरों को उनके घर पहुँचाया जाए। अजित पवार ने मांग की है कि दूसरे सूबों के लोगों को ले जाने के लिए मुंबई और पुणे से विशेष ट्रेन चलाई जाएं। अजित पवार के अनुसार, यदि इन लोगों को घर नहीं पहुँचाया जाता है तो कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है।

महाराष्ट्र के अलग अलग हिस्सों में फंसे प्रवासी
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता अजित पवार ने पीयूष गोयल को लिखे गए पत्र में कहा कि महाराष्ट्र के अलग अलग हिस्सों में फंसे प्रवासी कामगार लॉकडाउन खत्म होने के बाद अपने घरों को जाने के लिए बड़ी तादाद में बाहर निकल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इससे कानून-व्यवस्था की परेशानी खड़ी हो सकती है। अजित पवार ने कहा कि इससे बचने के लिए रेल मंत्रालय को स्पेशल ट्रेनें चलानी चाहिए।

Previous article24 अप्रैल 2020
Next articleकेरल में लॉकडाउन के नियमों में ढील, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लगाई फटकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here