मोरबी| मालिया फाटक चौराहे के निकट आज सुबह अज्ञात वाहन ने एक मोटर साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया|
इस घटना में दो सगे भाई समेत चार लोगों की मौत हो गई| हादसे के बाह अज्ञात वाहन समेत उसका ड्राइवर फरार हो गया| पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश तेज की है| जानकारी के मुताबिक राजस्थान के उदयपुर जिले के मौखी गांव निवासी चार लोग रोजगार के लिए आज सुबह राजस्थान से मोरबी आए थे| मोरबी के पीपली रोड स्थित यमुना होटल में काम करने वाला दिनेश नामक शख्स राजस्थान से आए इन चारों लोगों को लेने गया था| दिनेश समेत पांच लोग एक ही मोटर साइकिल पर सवार होकर होटल की ओर लौट रहे थे|
उस वक्त मालिया फाटक चौराहे के निकट एक अज्ञात वाहन ने बाइक को उड़ा दिया|
टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक सवार पांचों उछलकर सड़क पर जा गिरे| इस हादसे में 19 वर्षीय शिवाजी प्रतापभाई गामेती और 18 वर्षीय सुरेश प्रतापभाई गामेती, 17 वर्षीय तेजाराम वक्तराम गामेती और 19 मनालाल उमेदजी कलावा की मौत हो गई| जबकि बाइक चालक दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया| जिसे मोरबी के आयुष अस्पतालमें उपचार के लिए भर्ती कराया गया है| मोरबी बी डिवीजन पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देकर फरार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है| मृतकों में दो सगे भाई और साले-बहनोई शामिल हैं|
#Savegajraj