इन्दौर । देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत-रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष होने वाले अटल खेल महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, इस वर्ष अटल खेल महोत्सव में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, ताइक्वांडो, स्केटिंग, स्केटबोर्डिंग एवं मैराथन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें की सभी खेलों के मिलाकर तकरीबन दो हजार से ज्यादा की संख्या में खिलाड़‍ियों ने हिस्सा लिया।
महोत्सव का शुभारंभ मध्य प्रदेश शासन के कृषि मंत्री कमल पटेल, मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं सांवेर के विधायक तुलसी सिलावट, विधायक एवं मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला, पूर्व पार्षद मुन्नालाल यादव, युवा नेता अंकित यादव, भरत देशमुख, मंडल अध्यक्ष श्रीकांत दुबे एवं अन्य गणमान्य लोगों कि उपस्थिति में स्पर्धा का शुभारंभ किया गया तथा प्रत्येक वर्ग एवं खेल के खिलाड़‍ियों से सभी अतिथियों ने परिचय प्राप्त कर एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
युवा भाजपा नेता अंकित यादव के नेतृत्व में हो रहे इस खेल महोत्सव मे कोरोना को देखते हुए पूर्ण सतर्कता बरती जा रही है तथा सैनिटाइजेशन और मास्क का उपयोग स्पर्धा मे अनिवार्य किया गया है। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत विभिन्न खेलों के कोच वीरेंद्र पवार, जितेंद्र तोमर, पंकज राठौर, सुरेश लुनिया, अरुण उपाध्याय, मिथिलेश कैमरे, संजय चावला, अनुभव विजयवर्गीय, हिमांशु खत्रि, विवेक श्रीवास, योगेश रावत, हर्षवर्धन मालवीय आदि खेल प्रशिक्षकों ने किया।

Previous article वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किसानों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का संबोधन आज 11 बजे – :: सभी संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर द्वारा आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश ::
Next articleसंभागायुक्त एवं कलेक्टर ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here